राष्‍ट्रीय

नीट परीक्षा में पेपर लीक होने के आरोपों को सुबोध कुमार सिंह ने किया खारिज

8 जून । नीट परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने को लेकर लगाए जा रहे आरोपों और उठाये जा रहे सवालों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में नीट परीक्षा के पेपर लीक की अटकलों को ख़ारिज किया है।

सुबोध कुमार सिंह ने कहा है कि नीट की परीक्षा के दौरान 6 एग्जाम सेंटर पर करीब 1600 छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

सुबोध कुमार ने कहा, “कुछ सेंटर्स पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से टाइम लॉस्ट हुआ. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक़ ऐसी शिकायत पर छात्रों को अतिरिक्त नंबर दिए जाते हैं. कुछ छात्रों को 718 और 719 नंबर मिले. इसी वजह से 6 स्टूडेंट टॉपर बन गए.”

उन्होंने कहा, “देश में कहीं भी पेपर लीक नहीं हुआ है. सवाई माधोपुर के एक सेंटर में गलत हिंदी और इंग्लिश का पेपर बांटने की वजह से एक समस्या खड़ी हुई. हमने तुरंत कार्रवाई की. सभी बच्चे सेंटर के अंदर ही थे.।
ज्ञातव्य होकि सुबोध कुमार सिंह रायगढ़ के कलेक्टर और नगरनिगम के आयुक्त भी रह चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button