क्राईमरायगढ़

महिला संबंधी अपराध पर कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई

दुष्कर्म रिपोर्ट के चंद घंटों में आरोपी को किया गया गिरफ्तार, दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में आरोपी गया जेल
रायगढ़। एसएसपी सदानंद कुमार ने महिला अपराधों के संबंध में अधीनस्थों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही घटना की सूचना तुरंत देने और समयसीमा में अपराध का निराकरण के निर्देश है। निर्देशों के पालन में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कल दुष्कर्म के आरोपी अतुल चैहान निवासी सोनुमुड़ा, थाना जूटमिल को उस पर अपराध कायम होने के तत्काल बाद पतासाजी के लिये टीम  रवाना कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी अतुल चैहान ( उम्र 22 साल) निवासी सोनुमुड़ा सोनकरपारा थाना जूटमिल रायगढ़ के विरुद्ध पीड़ित बालिका के पिता द्वारा 10 नंवबर की रात थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। बीते 2 नवंबर को लड़की व्हाट्सएप में एक फोटो भेज कर बताई कि अतुल चैहान पिछले 2 साल से उसे डरा धमका कर शारीरिक शोषण कर रहा है। लड़की बताई कि रायगढ़ में ट्यूशन पढ़ने के दौरान उसकी पहचान अतुल चैहान से हुई थी, दोनों मित्रता में साथ में फोटो खींचे थे। इस फोटो को वायरल करने की धमकी देकर अगस्त 2021 में अतुल चैहान उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद से कई बार डरा धमकाकर शारीरिक शोषण किया है। लड़की बताई कि अतुल रायपुर आकर उसके साथ गाली गलौज किया, तब परेशान बलिका अपने पिता को घटना बताई। बालिका के पिता के आवेदन पर थाना कोतवाली में आरेपी अतुल चैहान पर दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बालिका का कथन, मुलाहिजा आदि की कार्रवाई की गई । वहीं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर एवं हमराह स्टाफ  के साथ आरोपी अतुल चैहान की पतासाजी में जुट गए और कल रात आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button