रायगढ़छत्तीसगढ़

जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता से करें निराकरण-कलेक्टर  

कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याएं,
मौके पर ही अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश
रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज सृजन सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न हिस्सों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए निर्देशित किया।

जनदर्शन में आज 60 से अधिक लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण हेतु यहां उपस्थित हुए है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो भी आवेदक यहां आ रहे है उनके आवेदनों पर शीघ्र जांच कर प्राथमिकता से निराकरण कर संबंधित को सूचित करें, ताकि उन्हें भटकना न पड़े। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत  जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, सहायक कलेक्टर युवराज मरमट, आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।  
मधुबन पारा रायगढ़ के अरूण कुमार साहू अपने पुत्र की दिव्यांगता के लिए राशि प्रदाय करने संबंधी आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने कहा कि उनका पुत्र जन्म से ही 85 प्रतिशत विकलांग है। जिसकी वजह से वह न तो सुन सकता है और न ही बोल सकता है। उन्होंने अपने पुत्र के लिए इलाज हेतु सहायता राशि की मांग की। कलेक्टर श्री गोयल ने महिला बाल विकास अधिकारी को आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। विकासखण्ड पुसौर के ग्राम-कर्राजोर निवासी श्री डिलेश्वर पटेल सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में आवेदन लेकर लेकर आये थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि ग्राम कर्राजोर में सामुदायिक भवन की स्वीकृति दो साल पहले हो चुकी है, लेकिन आज पर्यन्त कार्य स्वीकृत नहीं हो पाया है। गांव में सामुदायिक भवन न होने के कारण ग्रामवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कलेक्टर ने सीईओ जनपद को आवेदन पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रायगढ़ के गुजराती पारा, दरोगापारा निवासी पूजा ठक्कर की माता अपनी बेटी के ट्रांसफर सर्टिफिकेट स्कूल द्वारा नहीं प्रदान किए जाने की शिकायत रखी। कलेक्टर श्री गोयल ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए स्कूल प्रबंधन से समन्वय कर छात्रा का ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी को भी उच्च शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता। इस तरह जनदर्शन में अन्य आवेदक राशन कार्ड, पेंशन भुगतान, मुआवजा राशि सहित अन्य मांगों एवं समस्याओं से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button