संपादकीय
नयागंज कोष्टापारा स्थित श्री राम-जानकी मंदिर में 22 जनवरी को होंगे कई कार्यक्रम
रायगढ़ 20 जनवरी । अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित मंदिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धर्म और संस्कृति की नगरी रायगढ़ में स्थित प्रभु श्री राम के मंदिरों की हम लगातार जानकारी दे रहे हैं । इस कड़ी में आज रायगढ़ के नयागंज कोष्टापारा में स्थित श्री राम -जानकी मंदिर की चर्चा कर रहे हैं ।
इस श्री राम -जानकी मंदिर का निर्माण गणेश साव ने अपनी धर्मपत्नी स्व. चन्दन साव की स्मृति में सन 2002 में कराया था ।
मंदिर निर्माण परिवार के सदस्य और वार्ड पार्षद प्रभात साहू ने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को श्री राम -जानकी मंदिर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें रंगोली बनाना ,भजन कीर्तन ,प्रसाद वितरण के अलावा 1100 दीपक भी जलाए जाएंगे ।