संपादकीय
रामलीला मैदान के व्यवसायी करण के विरोध में खिलाड़ियों ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन
रायगढ 1 जनवरी । रामलीला मैदान जोकि रायगढ़ शहर के अंदर स्थित खेल मैदान भी है उसका व्यवसायीकरण किये जाने के विरोध में आज शहर के खिलाड़ियों ने सड़क के ऊपर प्रदर्शन करते हुए फुटबाल खेला और नारेबाजी करते हुए नगर निगम के कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया ।
ज्ञातव्य हो कि रामलीला मैदान में सैकड़ों खिलाड़ी खेल का अभ्यास करते हैं और खेला करते हैं ।इस मैदान को तीन महीने के लिए प्रदर्शनी लगाने के लिए आबंटित कर दिया है जिसका खिलाड़ी लगातार विरोध करते आ रहे हैं ।