रायगढ़

सेंट टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में ‘कला प्रदर्शनी’ एवं ‘स्पोर्ट्स एरेना’ का कलेक्टर कार्तिकेया गोयल द्वारा उदघाटन

रायगढ़ 19 नवम्बर । सेंट टेरेसा स्कूल परिसर में विद्यार्थियों द्वारा आज मनमोहक कला प्रदर्शनी ‘टेरेस्केप’ (भारतीय कला के परिदृश्य) का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रायगढ़ जिला के माननीय कलेक्टर महोदय श्री कार्तिकेय गोयल जी की उपस्थिति ने विद्यार्थियो के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य किया ।इस कार्यक्रम में सेंट टेरेसा कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल हुए ।कलेक्टर महोदय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।

विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर रिनी ने कलेक्टर महोदय को स्वागत उद्बोधन के द्वारा सम्मानित किया।विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रेयर डांस एवं क्लासिकल डांस के साथ ही कलेक्टर महोदय के जीवन पर आधारित नाटक ‘संघर्ष से सफलता की ओर’ ने सभी का मन मोह लिया । रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति एवं कला की सुन्दर प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कलेक्टर महोदय जी का प्रेरणादायक वक्तव्य था ।उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से कहा कि ईश्वर द्वारा प्रदत्त मुलभूत सुविधाओ को आधार बनाकर भविष्य निर्माण को लक्षित कीजिये ।उन्होंने भविष्य के निर्माण में कठिन परिश्रम करने एवं चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया ।इसके साथ ही विद्यार्थियों को देश प्रेम की प्रबल भावना के साथ देश को भविष्य में ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए सच्चे मन से कार्य करने की सलाह दी ।उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करने एवं अन्य क्षेत्रों में भटकाव से दूर रह कर अपने पालकों एवं अपने भविष्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।विद्यार्थियों ने कलेक्टर महोदय से रूबरू होकर भविष्य के निर्माण सम्बन्धी अपने सवाल पूछे जिसका उत्तर देकर कलेक्टर महोदय ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने अद्वितीय कला का परिचय देते हुए भारत देश के सभी राज्यों की कलाकृति, स्मारक, शिल्प, एवं सांस्कृतिक झलकियाँ प्रस्तुत की।इस अवसर पर कलेक्टर महोदय ने अपने कर कमलों से विद्यालय स्थित ‘स्पोर्ट्स एरेना’ का उद्घाटन भी किया । कार्यक्रम में शामिल सम्मानीय अतिथिगणों में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक फादर जेक्रियास एवं सेंट टेरेसा कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर ज्वाला, प्रबंधिका सिस्टर शेन्शी सहित अन्य CTC की धर्म बहनें मौजूद थीं । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्रों द्वारा कलेक्टर महोदय का सादर आभार ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button