अग्रोहा धाम का लोकार्पण 27 दिसम्बर को होगा
रायगढ़। रायगढ के अग्र बन्धुओ द्वारा बनाये गए देश की सबसे बड़ी धर्मशाला अग्रोहा धाम का गरिमापूर्ण और भव्य लोकार्पण आसन्न 27 दिसम्बर को अपरान्ह 4 बजे लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला के मुख्य आतिथ्य में तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु साय की अध्यक्षता में किया जाएगा ।उक्ताशय की जानकारी अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल और सचिव सुशील मित्तल नेआज आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी । उंन्होने बताया कि 6.40एकड़ में स्थित अग्रोहा धाम की सर्व समाज के लिए बुकिंग प्रारम्भ की जा चुकी है ।अग्रोहा धाम धर्मशाला काफी न्यूनतम राशि में वैवाहिक ,धार्मिक ,सामाजिक कार्यों के लिए वर्ष भर उपलब्ध रहेगा ।इस धर्मशाला में 84 कमरे ,5000वर्ग फीट का वेक्वेंट हाल ,40 हजार वर्ग फिट का हरियाली युक्त लॉन, दो सौ कारों के लिए पार्किंग स्थल ,स्टाफ ,डोरमेट्री के साथ सम्पूर्ण सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
रायगढ़ में अग्र बन्धुओं द्वारा बनाया गया अग्रोहा धाम धर्मशाला रायगढ़ के लिए एक गौरव शाली धरोहर होगी ।इसके निर्माण के लिए इस संस्था के 31 ट्रस्टियों ने पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपना कार्य किया था जिसका नतीजा अग्रोहा धाम धर्मशाला के निर्माण के रूप में सामने आया है ।