
रायगढ़।रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झलमला में संचालित न्यू ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्यअतिथि के रूप में रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल शामिल हुए।
शिक्षा, संस्कार और प्रतिभाओं के सम्मान से जुड़े इस गरिमामय कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह एवं संस्थान के प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय रहा, उन्होंने
स्कूल के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इस सफल एवं प्रेरणादायी आयोजन हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दिए और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।
कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास औरआ सृजनशीलता सराहनीय हैं।
इस अवसर पर अन्य अतिथिगण नगर निगम रायगढ़ एमआईसी सदस्य श्रीमती पूनम सोलंकी जी, श्री सतवीर सिंह जी,अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता भाविका पाण्डेय जी , श्रीमति सुशीला डनसेना जी सरपंच , श्रीमति सुशीला कौर जी उप सरपंच, प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला पटेल ,स्कूल के संचालक श्री योगेश पटेल , जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता साथी, शिक्षक–शिक्षिकाएं, पालकगण, प्यारे–प्यारे बच्चे एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



