
रायगढ़ 19 जनवरी ।खरसिया विधानसभा क्षेत्र के कतिपय धान खरीदी केंद्रों में किसानों को टोकन जारी नहीं किये जाने ,धान खरीदी की लिमिट खत्म हो जाने की समस्या के त्वरित निदान के लिए खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में आज किसानों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अभियान अब अपने अंतिम चरण में है और 31 जनवरी धान खरीदी की अंतिम तारीख हैं। ऐसे में रायगढ़ जिले के कुछ धान खरीदी केंद्रों से क् टोकन जारी नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। खरसिया, नंदेली और ननसिया क्षेत्रों के कई किसानों का कहना है कि अब तक उनके टोकन नहीं कट पाए हैं, जिससे वे असमंजस और चिंता की स्थिति में हैं।
इसी समस्या को लेकर सोमवार को पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में प्रभावित किसानों के साथ कलेक्टरेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि धान खरीदी की समय-सीमा समाप्त होने के नजदीक होने के बावजूद कई खरीदी केंद्रों में टोकन प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है, जिससे किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उमेश पटेल ने कहा कि सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि हर किसान का धान खरीदा जाएगा, लेकिन जमीनी स्तर पर टोकन जारी नहीं होने से किसानों को बार-बार केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि खरसिया सहित आसपास के कई गांवों में ऐसे किसान हैं, जिनका एक बार भी टोकन नहीं कट पाया है।
उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि टोकन व्यवस्था को लेकर स्थिति को स्पष्ट किया जाए और बचे हुए दिनों में धान खरीदी की प्रक्रिया को सुचारु रूप से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो किसान अपनी बात रखने के लिए ट्रैक्टरों के साथ कलेक्टरेट परिसर का घेराव करने को मजबूर हो सकते हैं।
किसानों की मांगों से सम्बंधित ज्ञापन लेने पहुंचे एडीएम अपूर्व प्रियांश टोप्पो ने पूरे धैर्य के साथ विधायक उमेश पटेल और किसानों की बात सुनी तथा समस्या और शिकायतों के शीघ्र निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया।



