छत्तीसगढ़क्राईमरायगढ़

तमनार में महिला आरक्षक से मारपीट और अभद्रता के मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,गया जेल ,आतिशबाजी कर केक काटकर महिला पुलिसकर्मियों ने खुशी का किया इजहार

रायगढ़ 5 दिसम्बर ।तमनार में पिछले दिनों जनसुवाई के विरोध में हुए आंदिलन के दौरान एक महिला आरक्षक से अभद्रता और बदसलूकी किये जाने के मामले पुलिस ने छठे और मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिस कर्मचारियों में खुशी भी देखने को मिली और उन्होंने आतिशबाजी कर और केक काटकर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया।

प्राप्त विवरण के अनुसार तमनार में एक महिला आरक्षक के साथ हुई बदसलूकी के मामले में रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को पुलिस ने इस मामले के छठे और ग्राम झरना निवासी मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को तमनार क्षेत्र के ही पड़िगांव से गिरफ्तार कर किया है।। चूंकि इस घटना को लेकर पुलिस विभाग, विशेषकर महिला आरक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त था, जिसे देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कड़ा सबक सिखाने और समाज में कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से शहर में उसका जुलूस निकाला। आरोपी को जूते-चप्पल की माला पहनाई गई और हेमू कलानी चौक से से लेकर कलेक्टोरेट रोड तक उसे पैदल ले जाया गया। आरोपी को महिला पुलिसकर्मियों ने लिपस्टिक, काजल से भी पोता। पुलिस ने आरोपी से नारे भी लगवाये। इसके बाद ही पुलिस आरोपी को जिला न्यायालय परिसर ले गई। इस दौरान सड़क पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई। महिला आरक्षक के साथ अमानवीय हरकत करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर भी देखने को मिली। अपनी इस खुशी का इजहार महिला पुलिस कर्मियों ने आतिशबाजी कर और केक काटकर किया। तमनार आंदोलन के दौरान बीते 27 दिसंबर को ड्यूटी के दौरान महिला आरक्षक के साथ अभद्रता की गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही थी। सोमवार को मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस कर्मियों को उम्मीद है कि पीड़ित आरक्षक को अब जरूर न्याय मिलेगा। पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button