
रायगढ़ 31 दिसम्बर ।सहायक शिक्षक के 2300 पदों पर अविलम्ब भर्ती किये जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और रायगढ़ जिला युवक कांग्रेस (ग्रामीण)के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रोरेट पहुंच कर युवा कांग्रेसियों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया।
उक्त ज्ञापन में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा याचिका क्रमांक WPS 3052/2025, 3999/2025 एवं 3946/2025 में शिक्षक भर्ती 2023 के सहायक शिक्षक पदों पर रिक्त पदों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का आदेश दिनांक 26/09/2025 को पारित किया गया है। माननीय उच्च न्यायालय ने यह भी निर्देशित किया है कि संपूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया दो माह के भीतर पूर्ण की जाए।

सभी अभ्यर्थी लगभग दो वर्षों से योग्य होने के बावजूद नियुक्ति से वंचित है। इन्होनें अपने अधिकारों के लिए कठिन संघर्ष किया है एवं आर्थिक तंगी के बावजूद माननीय उच्च न्यायालय में याचिकाएँ प्रस्तुत कीं। माननीय न्यायालय ने अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके पक्ष में निर्णय दिया है तथा विभाग को शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने एवं दो माह के भीतर पूर्ण करने का आदेश दिया है।
सरकारी नौकरी पाना प्रत्येक बेरोजगार अभ्यर्थी का सपना होता है। यह पद इनके भविष्य और सामाजिक प्रतिष्ठा से जुड़ा है। कई अभ्यर्थियों की आयु सीमा लगभग समाप्ति की ओर है, जिसक यह भर्ती उनके लिए अंतिम अवसर है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा पारित आदेश का पालन करते हुए शिक्षक भर्ती 2023 के सहायक शिक्षक के पुरे 2300 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र 1:3 के अनुपात
मे प्रारंभ कराने की कृपा करें।



