ग्रामीणों व जिला प्रशासन के बीच सहमति से तमनार में धरना–प्रदर्शन समाप्त, जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा बीती रात्रि जारी किया गया प्रेस नोट

रायगढ़, 30 दिसंबर 2025। जिला जनसम्पर्क विभाग रायगढ़ द्वारा बीती रात्रि एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है कि तमनार में ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा धरना जिला प्रशासन और ग्रामीणों की सहमति से समाप्त हो गया है ।
प्रेस नोट में कहा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा 8 दिसंबर 2025 को आयोजित जनसुनवाई के निरस्तीकरण के संबंध में ग्रामीणों द्वारा 12 दिसंबर 2025 से विरोध प्रदर्शन (धरना) किया जा रहा था।
ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन के बीच निरंतर संवाद के परिणामस्वरूप लंबित मुद्दों पर आपसी सहमति बन गई है तथा स्थिति का सकारात्मक एवं शांतिपूर्ण समाधान निकाल लिया गया है। सहमति बनने के पश्चात ग्रामवासियों द्वारा धरना स्थल का परित्याग कर दिया गया है एवं शीघ्र ही सभी परिवहन मार्ग पूर्णतः सुचारू हो जाएंगे।
जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से शांति, सहयोग एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है।



