छत्तीसगढ़राजनीतिरायगढ़

प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री के हाथों सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे

रायगढ़, 24 दिसम्बर 2025/ जिले के पाँच दिव्यांगजनों के जीवन में उस समय आशा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई किरण का संचार हुआ, जब जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम तथा वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के कर-कमलों से उन्हें सहायक उपकरण प्रदान किए गए। यह अवसर केवल उपकरण वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दिव्यांगजनों के सम्मान, स्वावलंबन और आगे बढ़ने के दृढ़ संकल्प का सशक्त प्रतीक बना, जिसकी स्पष्ट झलक उनके प्रसन्न चेहरों पर दिखाई दी।


मंगलवार को नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने तीन दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, एक दिव्यांगजन को व्हीलचेयर तथा एक दिव्यांगजन को श्रवण यंत्र प्रदान कर लाभान्वित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार समाज के सभी वर्गों, विशेषकर दिव्यांगजनों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे उनके दैनिक जीवन की कठिनाइयाँ कम हों और वे सम्मानपूर्वक, आत्मनिर्भर जीवन जी सकें।
प्रभारी मंत्री श्री नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवधि में अधोसंरचना विकास के साथ-साथ समाज के कमजोर, वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों के कल्याण को भी समान प्राथमिकता दी गई है। शासन का लक्ष्य है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और आने वाले समय में भी इसी संवेदनशीलता एवं सेवा-भाव के साथ कार्य निरंतर जारी रहेगा।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिलने पर उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दिव्यांगजन किसी भी रूप में कमजोर नहीं होते, बल्कि उनमें अद्भुत प्रतिभा, क्षमता और आत्मबल निहित होता है। यदि वे मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लें, तो कोई भी बाधा उनके मार्ग में टिक नहीं सकती। शासन और प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा है तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करता रहेगा।
ट्राईसाइकिल प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों ने बताया कि पहले घर से बाहर निकलना उनके लिए अत्यंत कठिन था, जिससे दैनिक कार्यों में कई प्रकार की परेशानियाँ आती थीं। अब ट्राईसाइकिल मिलने से आवागमन सुगम होगा और वे अपने कार्यों को स्वतंत्र रूप से संपन्न कर सकेंगे। वहीं श्रवण यंत्र प्राप्त हितग्राही ने कहा कि अब वे लोगों से बेहतर संवाद स्थापित कर सकेंगे, अपनी बात स्पष्ट रूप से रख पाएंगे तथा दूसरों की बातों को सुन-समझ सकेंगे। सभी लाभार्थियों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री शिवशंकर पांडेय ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा 80 प्रतिशत दिव्यांग श्री गोविंद पटेल को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 65 प्रतिशत दिव्यांग श्री बिहारी पटेल एवं 70 प्रतिशत दिव्यांग कुमारी होलिका पैकरा को ट्राईसाइकिल, 85 प्रतिशत दिव्यांग कुमारी रोशनी सिंह को व्हीलचेयर तथा 40 प्रतिशत दिव्यांग श्री त्रिलोचन श्रीवास को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button