
रायगढ़ 18 दिसम्बर ।नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर आज कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन किया । रायगढ़ जिला मुख्यालय में भी पार्टी के निर्देश पर कांग्रेसी एकजुट हुए और भाजपा कार्यालय का घेराव करने के लिए सड़क पर उतरे मगर पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने कांग्रेसियों को भाजपा कार्यालय पहुंचने से पहले ही गांधी प्रतिमा के समीप रोक लिया.
नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इंकार करने के बाद कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिला मुख्यालय में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़क पर नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय का घेराव करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी से निकले थे।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए गांधी प्रतिमा के पास ही भारी बैरिकेडिंग कर दी थी। जैसे ही कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झूमाझटकी भी देखने को मिली।



