
नई दिल्ली ।कांग्रेस द्वारा 14 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में गए युवक कांग्रेस के जत्थे ने वोट चोरी के विरुद्ध जमकर हुंकार भरी ।
इस रैली में शामिल होने के लिए रायगढ़ जिले से युवा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय और जिला युवक कांग्रेस (ग्रामीण)के अध्यक्ष उस्मान बेग के नेतृत्व में शताधिक युवा कांग्रेसी गत 12 दिसम्बर को दिल्ली गए हुए थे और अपनी उल्लेखनीय भागीदारी दी।
रायगढ़ से जिला एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष और पार्षद आरिफ हुसैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एन यू एस आई के कार्यकर्ता भी महारैली में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे।
रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी और शाखा यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इस रैली में शामिल हुए।
वोट चोर रैली को सम्बोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग के ऊपर जमकर निशाना साधा ।
दिल्ली प्रवास के दौरान प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर चर्चा करेंगे।



