एसआईआर कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश हेतु निर्वाचन कार्यालय की अनुशंसा अनिवार्य-कलेक्टर

रायगढ़, 14 नवम्बर 2025/ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य सुव्यवस्थित रूप से जारी है। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि एसआईआर संबंधी कार्य में संलग्न किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के अवकाश अनुमोदन से पूर्व निर्वाचन कार्यालय की अनुशंसा अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं समयबद्ध है, इसलिए किसी भी स्तर पर मानव संसाधन की कमी न हो, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे ऐसे कर्मचारियों के अवकाश प्रकरण बिना निर्वाचन कार्यालय की अनुमति के स्वीकृत न करें एवं आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।



