रायगढ़छत्तीसगढ़राजनीति

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण/शहर के अध्यक्ष पद पर किसकी होगी ताजपोशी ?दिल्ली में नेताओं के बीच मंथन का दौर

रायगढ़ 23 अक्टूबर ।जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर के नए अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया नवम्बर माह में पूरी कर ली जायेगी और नये अध्यक्षों के नामों की घोषणा भी कर दी जायेगी। रायगढ़ में ऑब्जर्वरों की टीम ने अध्यक्ष पद के लिए सामने आये दावेदारों के नामों पर रायशुमारी करने के बाद शहर और ग्रामीण दोनों जिला अध्यक्षों के लिए नामों का पैनल बनाकर दिल्ली हाईकमान के पास भेज दिया है। अध्यक्षों के चयन के लिए गुरूवार से दिल्ली में छत्तीट्सगढ़ के बड़े कांग्रेस नेताओं दीपक बैज ,भूपेश बघेल ,चरणदास महंत ,टी एस बाबा के साथ कांग्रेस हाई कमांड की चर्चा का दौर भी शुरू हो गया है।
कांग्रेस संगठन में जिला अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से जारी इंतजार का दौर अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है। संगठन सृजन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के नये जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर प्रक्रिया अब अंतिम दौर पर पहुंच चुकी है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में दिल्ली और राज्य से आये ऑब्जर्वरों की टीम ने यहां शहर जिला और शहर ग्रामीण दोनों ही अध्यक्ष पद के लिए नामों के लिए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से लेकर पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, आमजनों, बुद्धिजीवियों और यहां तक की समाज के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों ,वकीलों से भी चर्चा की और फिर सामने आये दावेदारों के नामों पर रायशुमारी करने के बाद दावेदारों के नामों का पैनल तैयार किया और 22 अक्टूबर को इन नामों का पैनल दिल्ली हाईकमान को भेज दिया है। गौरव न्यूज के सूत्रों के अनुसार इनमें जिला ग्रामीण से नगेन्द्र नेगी, नैना गबेेल, विकास शर्मा, आकाश मिश्रा और संतोष बहिदार तो वहीं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के लिए शाखा यादव, अरूण गुप्ता, राकेश पांडेय और संजय देवांगन के नाम शामिल होने की बात सामने आ रही है।
दिल्ली में कांग्रेस हलकों में मौजूद गौरव न्यूज के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक जिला शहर और ग्रामीण अध्यक्ष पद के चयन के मामले में ऑब्जर्वर की रिपोर्ट, दावेदारों का पोर्टफोलियो और सामाजिक, जातिगत समीकरण महत्वपूर्ण स्थान रखेगा और इसी के आधार पर ही ताजपोशी की जाएगी। इसके अलावा हाईकमान का भी अलग से एक सर्वे और डेटा रिपोर्ट है जो इन सब तथ्यों को अपने तराजू पर तौलेगा। दावेदारों के पैनल के नाम पहुंचते ही गुरूवार से दिल्ली में नामों को लेकर चर्चा का दौर भी शुरू हो जाने की बात कही जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार अध्यक्ष पद पर उसी नेता की ताजपोशी होगी जिसका परफॉरमेंस अच्छा होगा… यानी जो संगठन के मापदंडों पर और कसौटियों में सौ फीसदी खरा उतरेगा। जैसा कि रायगढ़ में अध्यक्ष पद चयन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही दिल्ली से पहले ऑब्जर्वर ने स्पष्ट कर दिया था। ऐसे में अब दावेदारों के नामों दिल्ली दरबार तक पहुंचने और नामों को लेकर मंथन का दौर शुरू होने से कांग्रेस संगठन में भी सरगर्मी तेज हो गयी है। अध्यक्ष पद के लिए जिन दावेदारों के नाम सामने आए हैं उसके अतिरिक्त अप्रत्याशित रूप से कोई नया नाम शामिल हो जाये तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button