वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया बने राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति के सदस्य

रायगढ़ । चार दशक से रायगढ़ जिले में पत्रकारिता जगत के क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपनी विशिष्ट पहचान बना बना चुके वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया को सरकार ने राज्य स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति में सदस्य नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के लिए वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।
रायगढ़ शहर के जुझारू, सक्रिय, वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने अपना पूरा जीवन पत्रकारिता के क्षेत्र में खपा दिया। इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में 40 साल पूरे कर लिये हैं। अनिल रतेरिया ने पत्रकारिता की शुरुआत 1986 में रायगढ़ से प्रकाशित प्रथम दैनिक समाचार पत्र रायगढ़ संदेश में ख्यातिलब्ध पत्रकार गुरुदेव कश्यप के सानिध्य में की थी जो उस दौर का सबसे क्रांतिकारी समाचार पत्र माना जाता रहा। वहीं लगभग एक दशक बाद इन्होंने अपनी दूसरी यात्रा 1995 से देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर से की थी । वे रायगढ़-जशपुर जब संयुक्त जिला था तब ब्यूरो हेड के रूप में 14 साल तक कार्यरत रहे ।
अनिल रतेरिया रायगढ के लॉ कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रहे।
वर्तमान में अनिल रतेरिया रायगढ़ व रायपुर से प्रकाशित दैनिक इस्पात टाइम्स समाचार पत्र के स्वामित्व व संपादक का कार्य सम्हाल रहे हैं ।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया को राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति के सदस्य बनाए जाने पर रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत सचिव नवीन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विजय केडिया, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गणेश अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रामचन्द्र शर्मा, वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार पुनीराम रजक, वरिष्ठ पत्रकार विनय पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहिदार आदि ने शुभकामनाएं दी है।



