
रायगढ़ 5 अक्टूबर । सृजन संगठन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के चयन के क्रम में आज रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी(ग्रामीण) के अध्यक्ष के लिए हुई रायशुमारी में दिल्ली से आये ए आई सीसी के पर्यवेक्षक सीताराम लाम्बा और पी सी सी के पर्यवेक्षकों ने जहाँ कार्यकर्ताओ से चर्चा की वहीं ब्लाक अध्यक्षों से बंद कमरे में चर्चा की । जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष के लिए रायगढ़ जिले की चारों विधान सभा से लगभग एक दर्जन नाम सामने आए है ।इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में अध्यक्ष पद के दावेदारों के साथ उनके समर्थकों का भारी हुजूम भी देखा गया ।

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पद के चयन के लिए पर्यवेक्षकों के समक्ष अपनी बात कहने के लिए रायगढ़, खरसिया ,धरमजयगढ़ ,लैलूंगा से कांग्रेस के पुरुष ,महिला कार्यकर्ताओं का समूह पूर्वाह्न 11 बजे से ही जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचना शुरू हो गया था ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से आये पर्यवेक्षक सीताराम लाम्बा ने इन कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली और उन्हें सम्बोधित करते हुए सृजन संगठन कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला ।

कांग्रेस के अंदर मौजूद हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पद के लिए लगभग एक दर्जन दावेदारों द्वारा आवेदन पत्र लिए गए हैं जिसमें वर्तमान अध्यक्ष नागेंद्र नेगी,जिला महामंत्री विकास शर्मा ,कांग्रेस की संघर्षशील ,जुझारू नेत्री श्री मती नैना गबेल , संतोष बहिदार ,किसान नेता लल्लू सिंह ,युवा नेता आकाश मिश्रा,शिव शर्मा आदि का नाम शामिल है ।

पर्यवेक्षकों द्वारा उम्मीदवारों के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी गई वहीं बंद कमरे में ब्लाक अध्यक्षों से भी चर्चा की गई ।पर्यवेक्षक इस सिलसिले में कांग्रेस के वर्तमान एवं भूतपूर्व जनप्रतिनिधियों के अलावात अन्य लोगों से भी चर्चा करने के उपरांत छै नामों का एक पैनल तैयार कर 22 अक्टूबर तक उसे हाई कमान के पास प्रेषित करेंगे और अध्यक्ष पद की ताजपोशी 30 नवम्बर तक कर दी जाएगी ।




