
रायगढ़ 19 सितंबर ।गत दिनों रायगढ़ में कांग्रेस द्वारा निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान, राष्ट्रीय चिह्न अशोक चक्र का कथित अपमान किये जाने को लेकर भाजपा के आरोप का मामला सोशलमीडिया से होते हुए कानून की चौखट तक पहुंच गया है ।कल इस मामले में भाजयुमो के द्वारा रायगढ़ कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दी गई थी और कार्रवाई की मांग की गई थी दूसरी ओर इसके जवाब में कांग्रेस भी इस मामले में आज कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर विधायक उमेश पटेल की छवि धूमिल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है ।
रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी ने इस बीच एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि
कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही एक तस्वीर पर भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि यात्रा के दौरान उपयोगस किए गए पोस्टर में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चक्र का अपमान किया गया है। तस्वीर में कांग्रेस विधायक उमेश पटेल जीप के बोनट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जिसके नीचे लगे पोस्टर को लेकर यह विवाद खड़ा किया गया है। इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ (ग्रामीण) के अध्यक्ष नगेंद्र नेगी ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। उन्होंने आगे कहा है कि संविधान में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चक्र के जो मापदंड दिए गए हैं, यदि भाजपा नेता उन्हें पढ़ लेते या सर्च कर लेते तो इस प्रकार के आरोप कभी नहीं लगाते। पोस्टर पर जो चिन्ह है, वह अशोक चक्र नहीं बल्कि मतदान अधिकार का प्रतीक है। यह केवल तर्जनी उंगली पर स्याही के निशान का चित्रण है।



