
रायगढ़ 11 सितंबर । रायगढ़ जिले के खरसिया थाना अंतर्गत ठुसेकेला में एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक परिवार का घर पिछले दो दिनों से बंद था। गुरूवार को जब बंद घर के अंदर से असहनीय बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद इस सनसनीखेज वारदात का पता चला। घर की बाड़ी में चार लोगों की लाश दफन मिली और आसपास खून के छींटे भी मिले। ऐसे में सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गयी है और घर को सील करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।
खरसिया तहसील से महज 3 किलोमीटर दूर ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में बुधराम उरांव अपनी पत्नी सहोदरा उरांव, 12 साल के बेटे अरविंद, 3 साल की बेटी शिवांगी और 15 साल की बेटी शिवानी के साथ रहता था। जबकि बड़ी बेटी शिवानी घर से बाहर रहकर पढ़ाई करती है। बताया जाता है कि दो दिन पहले उरांव परिवार अचानक से लापता हो गया था और उनकर घर भी बंद था मगर गुरूवार की सुबह अचानक से लापता उरांव परिवार के घर से असहनीय बदबू आने लगी। जिस पर ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई। ऐसे में जब ग्रामीणों ने बाड़ी के पीछे से घर के अंदर झांका तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गये। घर के अंदर खून के छींटे नजर आ रहे थे और बाड़ी में जमीन भी खुदी हुई नजर आ रही थी। ऐसे में ग्रामीणों ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस का दी। सूचना मिलने के बाद जब खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर सभी का दिल दहल उठा क्योंकि अंदर बुधराम, उसकी पत्नी सहोदरा, बेटे अरविंद और बेटी शिवांगी की लाश बाड़ी में खातू और मिट्टी में दफन मिली। लिहाजा पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है और डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम के साथ तहकीकात में जुट गई है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। फिलहाल इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस की मानें तो जिस तरह से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है, उसे देखते हुए तो यही लगता है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है और इसे पूरे वारदात में स्थानीय लोगों का हाथ हो सकता है। लिहाजा पुलिस उसी एंगल से अब पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद उरांव परिवार की बड़ी बेटी शिवानी भी गांव पहुंच चुकी है। शिवानी कोतरलिया के पतरापारा में पढ़ाई करती है।

इस जघन्य हत्याकांड के सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मीडिया को बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या टांगी से प्रहार करके की गई है ।उन्होंने बताया कि सभी की हत्या घर के अंदर करने के बाद शव को बाड़ी में लाकर छिपाया गया था ।हत्यारों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड ,फोरेंसिक की टीम और साइबर टीम को काम पर लगाया है ।हत्या के संभावित कारणों को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर रही है ।



