
*रायगढ़।जेलपारा प्रगतिनगर के विस्थापितों के पुनर्वास , स्कूलों के यूक्तियुक्तकरण, रेत माफिया के आतंक व बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस एवं ब्लाक कांग्रेस रायगढ़ आगामी 23 जून को कलेक्टोरेट का घेराव करेगी जिसमें प्रदेश के बड़े कांग्रेसी नेता भी शामिल होंगे।
रायगढ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर द्वारा 23 जून को रायगढ़ कलेक्टोरेट का घेराव करने का आव्हान किया गया है ततसंबंध में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु आज कांग्रेस भवन में बैठक आहूत की गई थी।
कार्यक्रम को लेकर बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार
23 तारिख को प्रातः 11 बजे सभी कांग्रेसजन बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित होंगे व वहीं पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु सभा को संबोधित करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी खरसिया विधायक श्री उमेश पटेल जी, धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार जी व प्रदेश के दिग्गज नेता अपने अपने वक्तव्य से शासन तक पीड़ितों की आवाज पहुंचाएंगे तत्पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पीड़ितों के साथ हो रहे अन्याय व प्रताड़ना को लेकर कांग्रेसजनों व व्यवस्था से प्रभावितों पीड़ितों के साथ न्याय की मांग करते हुए न्याय रैली का नेतृत्व करेंगे व कलेक्टोरेट का घेराव करने कूच करेंगे।
आज इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर अध्यक्ष द्वय नगेन्द्र नेगी व अनिल शुक्ला,प्रदेश प्रवक़्ता द्वय हरेराम तिवारी व संजय देवांगन, पूर्व महापौर जानकी काटजू,निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, अनिल अग्रवाल चीकू, राकेश पांडेय प्रांतीय महासचिव युवक कांग्रेस, आशीष जायसवाल जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष,आरिफ हुसैन एन एस यु आई जिला अध्यक्ष , महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान,संगीत गुप्ता,विकास शर्मा, विकास ठेठवार,मदन महन्त, नारायण घोरे,उपेंद्र सिंह,सौरभ अग्रवाल,संजय चौहान,राजेश भारद्वाज,वसीम खान,रिंकि पांडेय, विनोद कपूर, दीपक मंडल,अक्षय कुलदीप,मुरारी भट्ट,वकील अहमद,प्रमोद देवांगन,अभिषेक शर्मा,रवि पांडेय,राजेन्द्र,अमृत काट्ज,संदीप अग्रवाल,तरुण गोयल,,नरेंद्र जुनेजा,सोनू पुरोहित,वीनू बेगम,यशोदा कश्यप,संपति सिंह सिदार,संजुक्ता सिंह राजपूत,रुक्मणि साहू,लता खूंटे,संतोष बोहिदार,सत्य प्रकाश शर्मा,शेर खान,गोरांग अधिकारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।




