छत्तीसगढ़राजनीतिरायगढ़

रायगढ़ में कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन , विधानसभा में भी गूंजेगा प्रगति नगर का मामला : दीपक बैज

रायगढ़ 16 जून ।विकास कार्य के नाम पर गरीबों के मकानों को तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेस आने वाले दिनों में रायगढ़ में एक बड़ा प्रदर्शन करेगी और कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव करते हुए विधानसभा में भी जोरशोर के साथ इस मुद्दे को उठायेगी। रायगढ़ में होने वाले इस आंदोलन में प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे। यह ऐलान सोमवार को रायगढ़ पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला कांग्रेस कमेेटी में आयोजित एक पत्रकार के दौरान किया। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पार्टी विधायकों की टीम के साथ प्रगतिनगर में हुए तोड़फोड़ की मौके पर जाकर निरीक्षण किया और प्रभावितों से हालचाल भी जाना। इसके बाद वे मां विहार कॉलोनी भी पहुंचे जहां प्रभावित परिवारों को बसाया जा रहा है।
प्रगति नगर में हुए तोड़फोड़ के मामले को लेकर सोमवार को रायगढ़ पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने एक पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में पिछले तीन दिनों से गरीबों के मकानों को तोड़ा जा रहा है। इस कार्रवाई को पूरे प्रदेश की जनता देख रही है और उनकी चीख पुकार, आंसू और पीड़ा को महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में एक आतंक, एक भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन की टीम पूरे शहर में मार्च पास्ट कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जानना चाहा कि क्या यहां भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू होने वाला है या फिर कोई बड़ी लड़ाई होने वाली है। आखिर यहां ऐसा कौन सा विकास कार्य होने जा रहा है जिसके लिए सैकड़ों गरीबों का आशियाना उजाड़ा जा रहा है। इससे प्रभावित परिवार दहशत में है और डरे हुए हैं। वहीं अब तक न तो आयुक्त, महापौर, कलेक्टर और न ही यहां के विधायक और मंत्री ने प्रभावितों के पास जाकर उनसे कोई बात की है। पीसीसी अध्यक्ष ने सवाल किया कि क्या यही विष्णु का सुशासन है? उन्होंने कहा कि 15 जून मानसून आने के बाद निर्माण कार्य बंद हो जाते हैं मगर क्या रायगढ़ में अलग कानून चलता है जिसके तहत यहां बरसात में भी निर्माण कार्य होंगे जिसके लिए बारिश से पहले गरीबों के घरों को तोड़ा जा रहा है जबकि यह नियम विरूद्ध है, यदि मकानों को तोड़ना ही था तो बरसात के बाद तोड़ा जा सकता था। इसलिए कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि आने वाले समय में पीड़ितों के लिए रायगढ़ में बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा और कलेक्टोरेट का घेराव किया जायेगा। इसमें प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे। इस प्रदर्शन के लिए तारीख का ऐलान भी एक-दो दिन में कर दिया जायेगा।

इसके पूर्व पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विधायक और पार्टी नेताओं के साथ प्रगति नगर पहुंचे और वहां अधिकारियों से जानना चाहा कि आखिर यह किस प्लानिंग के तहत किया जा रहा है, कितने मकान तोड़े जा रहे हैं और बेघर हुए लोगों के रहने के लिए कहां व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने प्रभावित लोगों से भी मुलाकात किया और उनका हालचाल पूछा। इसके बाद वे मां विहार कॉलोनी भी गये जहां प्रभावित लोगों को शिफ्ट कर बसाया गया है मगर वहां की व्यवस्था देखकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने काफी दुख व्यक्त किया और कहा कि मौजूदा स्थिति में यह स्थान इंसानों के रहने के लिए उपयुक्त नही है क्योंकि वहां न बिजली, पानी की सुविधा है और न ही साफ-सफाई है। वहां मेडिकल कैम्प वगैरह लगाकर प्रशासन द्वारा सिर्फ दिखावा किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button