छत्तीसगढ़बड़ी खबररायगढ़

जशपुर जिले में आम्रवृक्षों की कटाई किये जाने का एक और मामला प्रकाश में आया ।

जशपुर 7 दिसम्बर। जशपुर जिले में आम के हरे भरे पेड़ों को काटे जाने का एक और मामला उजागर हुआ है ।यह मामला बगीचा क्षेत्र के रेगार घाट सेप सामने आया है । जशपुर जिले में सक्रिय काष्ठ तस्कर हरे भरे फलदार आम के पेड़ो को अपना निशाना बना चुके हैं इनकी नजर अब जशपुर जिले के जंगलों पर होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है । बादलखोल अभ्यारण्य स्थित ग्राम कलिया के बाद बगीचा क्षेत्र के ग्राम रेंगार घाट में आम बगीचा को काटकर नष्ट करने की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत मौके पर पहुँचे।


गत 5 दिसम्बर को बादलखोल अभ्यारण्य के ग्राम कलिया में आम बगीचा के हरे भरे पेड़ो को काटने की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत मौके पर पहुंचे थे और धरना में बैठ गए थे वहां पर 57 आम पेड़ो में से मात्र 6 पेड़ ही तस्कर काट पाए थे शेष 56 पेड़ बच गए। घटना की पुनरावृत्ति करते हुए आज फिर से ग्राम रेंगार घाट में तस्करों के द्वारा अवैध रूप से महादेव सरना जहां ग्रामीण सामूहिक पूजा करते हैं वहां के 17 आम के पेड़ काटकर गिरा दिए।मौके पर गणेश राम भगत पहुंचकर जब पूछताछ किए तो जमीन मालिक के द्वारा बताया गया कि वो कभी एसडीएम कार्यालय गए ही नहीं और न ही उन्होंने कोई अनुमति ली है तस्कर के द्वारा फर्जी रूप से परमिशन लेकर 17 पेड़ धार्मिक स्थल से काट दिया गया। समाचार लिखे जाते तक मौके पर नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी कुनकुरी नारायणपुर पहुंच चुके हैं और कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button