प्रियदर्शी वासुदेव बस सर्विस ने रायगढ़ से देवरिया (उत्तरप्रदेश) के लिए यात्री बस सेवा की आरम्भ
रायगढ़ 2 नवम्बर ।छत्तीसगढ़ में यात्री बस सेवा के लिए विख्यात प्रियदर्शी वासुदेव बस सर्विस ने आज अपनी अंतरप्रांतीय यात्री बस सेवा में विस्तार करते हुए रायगढ़ को देवरिया से सड़क मार्ग से जोड़ते हुए एसी स्लीपर बस सेवा प्रदान कर दी ।इस बस के संचालन से अम्बिकापुर ,रेनुकूट ,राबर्ट्सगंज ,वाराणसी ,गाजीपुर ,मऊ ,
देवरिया जाने वालों को सीधी यात्रा की सुविधा प्राप्त हो सकेगी ।इस मार्ग पर यात्री बस के संचालन के लिए पूर्वी उत्तरप्रदेश के उन लोगों द्वारा एक लंबे अरसे से मांग की जा रही थी जोकि रायगढ़ जिले के विभिन्न उद्योगों में काम करते थे क्योंकि उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए रायगढ़ से कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं थी जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।
प्रियदर्शी वासुदेव बस सर्विस द्वारा पिछले कई वर्षों से रायगढ़ से वाराणसी तक यात्री बस चलाई जा रही थी जिसे अब देवरिया तक बढ़ाया गया है ।
प्रियदर्शी वासुदेव बस सर्विस द्वारा रायगढ़ से अयोध्या धाम के लिए यात्री बस सेवा संचालित की जा रही है और सम्भवतः अगले वर्ष जनवरी माह में रायगढ़ से प्रयागराज के लिए भी बस संचालित किए जाने की जानकारी मिली है।