रायगढ़-भाजपा के संगठन महापर्व के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष,बूथ समितियां,मंडल अध्यक्ष के बाद जिलाध्यक्षों की घोषणा होनी है इसके लिए आज प्रदेश के सभी जिलों में रायशुमारी बैठक आहुत की गई है।इसी तारतम्य में जिले के नए अध्यक्ष के लिए आज कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के लिए बिल्हा विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी रायगढ़ पहुंचे।संगठन चुनाव के जिले के प्रभारी धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा कार्यकर्ता सदैव इसी प्रयास में रहे की उन्हें जनता की सेवा करनी है,राजनीति समाजसेवा का सशक्त माध्यम है।पंच से लेकर पार्लियामेंट एवं पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक हमारे कार्यकर्ता जनता की सेवा में समर्पित रहें।प्रदेश भाजपा के निर्देश के परिपालन में मै आज आप लोगों के बीच नए भाजपा अध्यक्ष की रायशुमारी के लिए उपस्थित हुआ हूं,मुझे ज्ञात है कि जिले के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह प्राथमिक सदस्यता अभियान एवं सक्रिय सदस्यता अभियान के संगठन महापर्व में जिले का नाम रौशन किया है उसी तरह आज अपने नए जिला अध्यक्ष के लिए भी पारिवारिक माहौल में चर्चा होगी। रायशुमारी की चर्चा प्रारंभ करने के पूर्व श्री कौशिक जी ने जिलाध्यक्ष के लिए इच्छा रखने वाले कार्यकर्ताओं को सामने बुलाया जिसमे 10 लोगों ने जिलाध्यक्ष के दायित्व संभालने की इच्छा जाहिर की उसके बाद श्री कौशिक जी ने सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं को एक एक करके उनकी राय जानी।आज इस बैठक में सांसद राधेश्याम राठिया,गिरधर गुप्ता,विजय अग्रवाल,गोपाल शर्मा,सुनीति राठिया,सत्यानंद राठिया,रवि भगत,शकील अहमद,बृजेश गुप्ता,विवेक रंजन सिन्हा,पूनम सोलंकी,जनेश्वर मिश्रा मंचासिन रहे।कमल गर्ग जी ने मंच की व्यवस्था संभाली।