हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ यादगार तरीके से समर्थकों ने मनाया उमेश पटेल का जन्मदिन
खरसिया, 26 नवंबर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल का जन्मदिन पूरे क्षेत्र में धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। समर्थकों ने इस विशेष दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, और खरसिया शहर को शानदार अंदाज में सजाया गया। शहर की गलियों, सड़कों और चौराहों पर फ्लेक्स, बैनर और रंग-बिरंगे फूलों से माहौल पूरी तरह से उत्सवमय बन गया। इस खास दिन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उमेश पटेल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जनता के साथ इस जश्न को साझा करते हुए उनके प्रति आभार और स्नेह व्यक्त किया।
दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियां बांटी
विधायक उमेश पटेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर समाजसेवा का एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने रायगढ़ स्थित उम्मीद विद्यालय के सैकड़ों दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर इसे खास बनाया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी, जो बच्चों के लिए एक अभूतपूर्व अनुभव था। विधायक ने इस अनुभव को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार पल बताया।यह कार्यक्रम युवा कांग्रेस नेता आकाश मिश्रा, राकेश पाण्डेय और आशीष जायसवाल की अगुवाई में आयोजित किया गया था।
नंदेली में जश्न का माहौल
गृह ग्राम नंदेली में उमेश पटेल के जन्मदिन के मौके पर सुबह से लेकर रात तक समर्थकों का तांता लगा रहा। रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, जांजगीर-चांपा, सक्ति और बिलासपुर जिले से आए सैकड़ों लोग गुलदस्ते और शुभकामनाओं के साथ नंदेली पहुंचे। नंदेली हाउस में केक काटने के बाद समर्थकों ने इस खास दिन को कैमरों में कैद किया। इस अवसर पर रवि पाण्डेय, दीपक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, विक्की आहूजा, तारेन्द्र डनसेना, विकास पाण्डेय समेत सैकड़ों समर्थकों ने नंदेली पहुंचकर उमेश पटेल के साथ जन्मदिन की खुशी साझा की।
आपका स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, बेशुमार प्यार देने के लिए आभार – उमेश पटेल
उमेश पटेल ने इस अवसर पर अपने समर्थकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं आपके द्वारा दी गई शुभकामनाओं से अभिभूत हूं। खरसिया विधानसभा क्षेत्र, रायगढ़ जिला और प्रदेश भर से आए मित्रों और शुभचिंतकों का हृदय से धन्यवाद करता हूं। आपका स्नेह ही मेरी जीवन भर की पूँजी है।