रायगढ़राष्ट्रीय
प्रख्यात लोक गीत गायिका शारदा सिन्हा का निधन
दिल्ली 5 नवम्बर ।बिहार कोकिला, डॉ. शारदा सिन्हा (पद्म भूषण) का आज देर शाम एम्स में निधन हो गया ।शारदा जी कई दशकों से बिहार ही नहीं, विश्व भर के छठ व्रतियों, आस्थावानों के लिए छठ पर गाए अपने सुमधुर गीतों के माध्यम से छठ का अभिन्न अंग बन चुकी थीं।शारदा सिन्हा भले न रहीं किन्तु उनकी आवाज हमेशा जीवित रहेगी।ईश्वरीय लीला देखिए कि छठ गीतों की सबसे बड़ी गायिका का निधन भी छठ पूजा के प्रथम दिवस को ही होना लिखा था ! प्रख्यात लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा ने फिल्मों में भी अपनी आवाज दी थी ।वे रायगढ़ में भी अपना कार्यक्रम दे चुकी हैं ।