रायगढ़ 21 अक्टूबर, जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ में 22 अक्टूबर को
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छ.ग सह-प्रभारी माननीया जरिता चैतफलांग जी अपने रायगढ प्रवास के दौरान प्रातः 12 बजे जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) व संध्या 4 बजे शहर कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगी ततसंबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि माननीया जरिता जैतफलांग जी के छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी पद का दायित्व सम्हालने से कांग्रेसजनों में हर्ष व्याप्त है व उनका यह प्रथम रायगढ़ दौरा है और वह मणिपुर की बिटिया हैं ।
अनिल शुक्ला ने दौरे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद महिला सुरक्षा और दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार दंगे आम जनता पर हो रहे अत्याचार के संबंध में भाजपा के कुशासन और चाल चरित्र चेहरे को जनता के बीच कैसे उजागर किया जाना है उस पर जरिता जैत फलांग जी चर्चा करेंगी साथ ही साथ आने वाले समय में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं उसकी तैयारी की रूपरेखा पर विचार विमर्श होगा जिस पर वह अपनी राय के अतिरिक्त कार्यकर्ताओं के रूख से भी सामूहिक बैठक व व्यक्तिगत चर्चा कर भी रूबरू होंगी और निकाय व पंचायत चुनावों में जीत के परचम लहराने हेतु हर सम्भव रणनीति पर भी इस बैठक में विमर्श होगा।