गेरवानी क्षेत्र के जंगलों में उद्योगों के विस्तार से जहां रायगढ़ का फेफड़ा कराहेगा वहीं सड़के करेंगी चीत्कार,एन आर और मां काली के विस्तार के लिए होने वाली है जन -सुनवाई
उद्योगों के चलते कटते ,उजड़ते जंगल और लुप्त होते वन्य प्राणियों तथा पक्षियों का मूकदर्शक कर रह गया है लाखा ,शिवपुरी ,तराईमाल गेरवानी का क्षेत्र ,रायगढ़ का फेफड़ा कहे जाने वाले इस क्षेत्र में दो उद्योगों के विस्तार के लिए होने वाली है जन सुनवाई
रायगढ़ । लाखा ,गेरवानी ,शिवपुरी , तराई माल में बरसों पहले सरई,बांस ,बीजा के घने जंगल हुआ करते थे ।इन जंगलों में विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणी भी स्वच्छंद विचरण किया करते थे तो कई प्रकार के पक्षियों के कलरव से इन जंगलों का आसमान गूंजा करता था ।लाखा का नाम तो इन जंगलों में मिलने वाली लाख की अधिकता के कारण लाखा पड़ गया तो सराईपाली का नाम सरई के घने जंगलों के कारण सराईपाली ही पड़ गया ।लेकिन जब से इन क्षेत्रों में उद्योग लगे है तब से यह क्षेत्र कटते ,उजड़ते जंगल और लुप्त होते वन्य प्राणियों ,तथा पक्षियों का गवाह बनकर रह गया है ।तराई माल में कभी सब्जियों का विपुल उत्पादन हुआ करता था लेकिन अब यह अतीत की याद बनकर रह गया है। आने वाले 23 अक्टूबर को गेरवानी सरायपाली क्षेत्र में स्थापित एन आर इस्पात ऐंड पॉवरप्लांट और 24 अक्टूबर को मां काली एलायन्ज प्लांट के विस्तार के लिए जनसुनवाई होने वाली है ।इन दोनों ही प्लांट के विस्तारी करण के विरोध में विस्तार से प्रभावित होने वाले स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कुछ स्वर उभरे थे लेकिन विरोध को मैनेज कर उसे खामोश करने का गुर उद्योगों को अच्छी तरह से आता है क्योंकि उन्हें यह मालूम है कि जमीर यहां पानी से भी सस्ता होता है। यहां यह बताना जरूरी हो जाता हैकि देलारी सरायपाली के आस पास के दर्जनों गांव भयंकर औद्योगिक प्रदूषण की चपेट में है और इन दोनों प्लांट के विस्तार और नए स्थापित होने वाली सिस्टम से क्षेत्र के प्रदूषण का क्या हाल होगा इससे क्षेत्र के लोग भलीभांति परिचित है। यहाँ से अब हम आगे बढ़ते हैं ।अभी कुछ माह पहले की ही बात है जब पूंजी पथरा के निकट सड़क पर जाम लगने के कारण मैं स्वयं गेरवानी से सराईपाली होते जंगल के रास्ते घरघोड़ा की ओर गया था तब जंगल में छाए धुएं , पेड़ों के काले पड़ते और वीरान होते हुए सरई के जंगल अपनी सारी कहानी कह रहे थे ।सराईपाली गांव का तो पूरा नजारा ही बदला हुआ लग रहा था ।(फाइल फ़ोटो)