रायगढ़
कोतरारोड में ब्रह्मकुमारियों का अद्भुत दुर्गा पंडाल ,जहां देवियों के रूप में स्वयं बैठती हैं महिलाएं
रायगढ़ । आदि शक्ति मां दुर्गा की आराधना में पूरा रायगढ़ शहर लीन है इस अवसर पर रायगढ़ में दो दर्जन से अधिक भव्य आकर्षक ,विशाल पंडाल बनाकर उसमें मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर जहां उनकी पूजा की जा रही हैं वहीं कोतरा रोड के मस्ता गली में ब्रह्मकुमारियों ने एक ऐसा पंडाल बनाया है जिसमें महिलाएं स्वयं माता के अनेक रूपों की वेशभूषा धारण कर विराजती हैं ।इस तरह यह सजीव झांकिया लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं ।
प्रतिवर्ष नवरात्रि के अवसर पर प्रजापति ब्रम्हकुमारी द्वारा माता जी की झाँकी बनायी जाती है। यह इस बार उनके दुर्गा पंडाल में की जीवंत झाँकी स्थापित की गई है। इसमें मूर्तियों की जगह देवियों के रूप में महिलाएं स्वयं बैठती हैं जोकि शाम को 6 बजे विराजित होती हैं।
इसके साथ ही 12 ज्योतिर्लिंग की मनोरम प्रतिकृति भी यहां बनाई गई है।