राष्‍ट्रीयरायगढ़

पेरिस ओलम्पिक में आज के दिन भारत रच सकता है इतिहास ,विनेश फोगाट से महिला कुश्ती में गोल्ड की उम्मीद

रायगढ़।पेरिस ओलंपिक में आज 12वां दिन भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. भारत के पास बुधवार 7 अगस्त को 3 मेडल जीतने के मौके होंगे. इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि दो फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय एथलीट उतरने वाले हैं. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को एक ही दिन में 2 गोल्ड मेडल जीतने का सौभाग्य मिल सकता है. रेसलिंग में विनेश फोगाट अपने फाइनल मुकाबले के उतरने वाली हैं. वहीं पुरुष को 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में अविनाश साबले स्पर्धा करते हुए नजर आएंगे. विनेश के अलावा वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू जैसी बड़ी खिलाड़ी भी भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई दिखेंगी.

विनेश फोगाट का फाइनल

पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन सबसे बड़ा मुकाबला विनेश फोगाट का होने वाला है. उन्होंने 6 अगस्त को प्री क्वार्टर फाइनल में नंबर वन रेसलर युई सुसाकी को हराकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमैन लोपेज आसानी से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री की. अब 7 अगस्त को फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की पहलवान सारा हिल्डेब्रांट से होगा. भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली बार कोई महिला रेसलिंग के फाइनल में पहुंची है. विनेश का ये मैच रात 9.45 से खेला जाएगा.

महिला रेसलिंग के 53 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी का इवेंट भी बुधवार 7 अगस्त को ही होना है. इसके राउंड ऑफ 16 में अंतिम पंघाल दावेदारी पेश करेंगी. इसका क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल भी खेला जाना है. इसलिए अगर अंतिम ये तीनों मुकाबले जीतने में कामयाब होती हैं, तो वो एक मेडल पक्का कर लेंगी.

मीराबाई चानू भी मेडल की दावेदार

भारत के लिए विनेश के अलावा दूसरा सबसे अहम मैच मीराबाई चानू का होने वाला है. टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई का मेडल मैच 7 अगस्त को ही होना है. इस बार फिर वो मेडल की बड़ी दावेदार बताई जा रही हैं. मीराबाई महिला वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा कैटेगरी में हिस्सा ले रही हैं और उनका मैच रात 11 बजे से होगा. अगर वो बढ़िया प्रदर्शन करती हैं, तो उनके पास इस बार गोल्ड जीतने का सुनहरा मौका होगा.

एथलेटिक्स में भी 2 मेडल मुकाबले

एथलेटिक्स में कई मुकाबले होने हैं, लेकिन इसमें दो मेडल के लिए खेले जाएंगे. पहला मुकाबला सुबह 11 बजे से होगा. इसके मिक्स्ड मैराथन रेस वॉक रिले इवेंट में सूरज पंवार और प्रियंका गोस्वामी हिस्सा लेंगे. ये एक मेडल मैच है. वहीं रात 1.13 बजे अविनाश साबले पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में उतरेंगे, जहां गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा.

एथलेटिक्स के पुरुष हाई जम्प के क्वालिफिकेशन राउंड में सर्वेश कुशारे दोपहर 1.35 बजे से हिस्सा लेंगे. वहीं दोपहर 1.45 बजे से 100 मीटर हर्डल रेस के पहले राउंड में ज्योति यर्राजी मुकाबला करेंगी. इसके 10 मिनट बाद यानी 1.55 बजे से महिला जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन राउंड में अन्नु रानी हाथ आजमाती नजर आएंगी. रात 10.45 बजे से प्रवीन चित्रवेल और अब्दुल्ला अबुबेकर पुरुष ट्रिपल जंप में क्वालिफिकेशन के लिए उतरेंगे.

मनिका बत्रा समेत ये खिलाड़ी भी मैदान में होंगे

महिला टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला दोपहर 1.30 से जर्मनी के खिलाफ मुकाबला करती हुई नजर आएंगी. वहीं दोपहर 12.30 से अदिति अशोक और दीक्षा डागर महिला गोल्फ के पहले राउंड के लिए उतरेंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button