रायगढ़

डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु विशेष अभियान के तहत सोर्स रिडक्शन एवं लार्वा सर्वे का किया जा रहा कार्य,डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग जनसामान्य को कर रहे जागरूक

रायगढ़, 5 जुलाई । कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीडॉ. बी.के. चन्द्रवशी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत रायगढ़ के शहरी क्षेत्रों के समस्त 48 वार्डों में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु विशेष अभियान के तहत सोर्स रिडक्शन एवं लार्वा सर्वे का कार्य किया जा रहा है, ताकि समय रहते डेंगू को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके।
विगत वर्ष के हॉटस्पॉट एरिया के साथ-साथ उस स्थानों में जहां मच्छरों के पनपने के संभावना अधिक रहती है वहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकरियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन के सहयोग से स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि करने हेतु टीम का गठन किया गया है। पिछले वर्ष के हॉट स्पॉट एरिया व पिछले साल के डेंगू मरीजों के आसपास के 50-50 घरों में सोर्स रिडक्शन एवं लार्वा सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है। आज जिले से जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्री पीडी बस्तिया द्वारा शहरी क्षेत्र-लालटंकी, बीड़ पारा, गौशाला पारा, पुलिस लाईन एवं ढिमरापुर चौंक आदि क्षेत्रों में चल रहे सोर्स रिडक्शन कार्य का निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देशन देने के साथ-साथ पाये जाने वाले कन्टेनरों को खाली करवाया गया। उक्त टीम के सदस्यों द्वारा कुलर में अधिक समय तक रखे हुए पानी का निष्कासन, गमले, टायर, नारियल खोल इत्यादि में ठहरे हुए पानी को खाली किया जा रहा है। नाली में जमे हुए पानीं में टेमिफास या जला हुआ मोबिल डाला जा रहा है जिससे मच्छर और न पनप पाये। साथ ही साथ लोगों में जागरूकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रत्येक वार्डो में डेंगू से संबंधित नारा लेखन का कार्य किया जा रहा है। आम जनता को रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने हेतु सलाह दी जा रही है। डेंगू बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी अस्पताल में तत्काल खून की जांच करने हेतु लोगों को समझाईश दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रवशी द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि उक्त अभियान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें ताकि रायगढ़ जिले को डेंगू मुक्त किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button