वेताल -वाणी
कलेक्टरी से स्तीफा देकर राजनीति में आये और राजनीति के क्षेत्र में भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए छत्तीसगढ़ का वित्तमंत्री बनने का मुकाम हासिल करने वाले ओपीचौधरी जब छात्र -छात्राओं के बीच अपनी खुद की कहानी साझा करते हुए सफलता का मूलमंत्र बताते हुए प्रेरणादायी उद्बोधन से छात्र -छात्राओं में जोश और उत्साह का एक नया संचार करते हैं तो छात्र छात्रों में ओपीचौधरी जैसी स्वर्णिम सफलता अर्जित करने की इच्छा जागृत होती है ।ओपीचौधरी की यह खूबी है कि वो पहले ही यह भांप लेते हैं कि छात्र -छात्राओं के मन में क्या चल रहा है और वो अपने व्याख्यान में उनकी जिज्ञासाओं का समाधान कर देते है ।
वित्तमंत्री ओपीचौधरी की मोटिवेशनल स्पीच और मार्गदर्शन से कैरियर की तैयारी में लगे प्रतियोगी छात्र -छात्राएं आशा और उम्मीद लिए पूरे उमंग ,उत्साह ,तथा नई ऊर्जा से भर जाते हैं और सफलता के आसमान को छू लेने की भावना से लबरेज हो जाते हैं।
ओपी चौधरी द्वारा छात्र छात्राओं को कैरियर निर्धारण के लिए दिया गया मार्गदर्शन उन्हें अपने भविष्य की दिशा तय करने में काफी मददगार साबित होता है।
ओपी चौधरी को अपने व्यस्तम समय में से कुछ समय निकालकर अपनी व्याख्यानमाला का सिलसिला छत्तीसगढ़ के छोटे छोटे शहरों ,कस्बों में भी लेकर जाना चाहिए ताकि इसके पीछे उनकी जो सोच है कि पढ़ेगा इंडिया तो आगे बढ़ेगा इंडिया पूरी तरह से साकार हो सके ।*