पोकलेन से की जा रही है बड़े नालों की सफाई 5 किलोमीटर से ज्यादा नालों की सफाई पूर्ण
रायगढ़। बरसात पूर्व पानी निकासी एवं बाढ़ से निपटने निगम प्रशासन द्वारा दो महीने पूर्व से तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों से बड़े पोकलेन के माध्यम से बड़े नालों की सफाई चल रही है। 6 दिनों में 5 किलोमीटर से ज्यादा बड़े नालों की सफाई की गई है।पोकलेन से बड़े नालों की सफाई 23 मई से शुरू हुई है। इसमें अब तक लक्ष्मीपुर पुलिया से कार्मेल स्कूल पलिया तक, लक्ष्मीपुर से इंदिरा नगर भोला गली पुलिया तक, भोला गली पुल से जोगीडीपा पुलिया तक, जोगीडीपा पुल से धोबीपारा पुलिया तक एवं बैजनाथ मोदी नगर नाले की सफाई पूर्ण कर ली गई है। सफाई के दौरान नलों में जमे मलवे, कचरा को बाहर निकाला जा रहा है एवं नालें की पूर्ण सफाई की जा रही है। अब तक 5 किलोमीटर से ज्यादा शहर के बड़े नालों की सफाई बड़े पोकलेन के माध्यम से की गई है। इसमें आने वाले दिनों में रामभांठा, भगवानपुर कांदाजोर नाला, चिरंजीव दास नगर नाला, रोज गार्डन होते हुए टीवी टावर के पीछे तक पोकलेन से नालों की सफाई की जाएगी। इसी तरह निगम के छोटे पोकलेन से भी शहर के छोटे नाले नालियों की सफाई चल रही है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं संबंधित सफाई दरोगा को नाले सफाई की सतत निरीक्षण करने एवं तय फॉर्मेट में प्रति दिवस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।