रायगढ़
चक्रधर नगर के युवाओ ने ज़िला रायगढ़ में नये उद्योग विस्तार एवं नवीन उधोगो के स्थापना के विरोध में कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़ ।चक्रधर नगर युवा समिति (CDN) के युवाओं द्वारा ज़िला में उधोगो से बढ़ते प्रदूषण के ख़िलाफ़ लामबंद हो कर कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर ज्ञापन सौपा गया है जिसमें उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराते हुवे कहा है की अब भारत देश के नक़्शे में रायगढ़ ज़िला को उद्योगनगरी के साथ-साथ प्रदूषण में भी अव्वल नंबर प्राप्त हो ही गया है।इसलिए रायगढ़ में उद्योगों के विस्तार एवं नए उद्योग लगाने के लिए होने वाली जनसुनवाईयाँ रद्द की जाए।
ज्ञापन में मुख्यरूप से सुमित ईजारदार,दुर्गेश सारथी,विक्की महापात्रे,साहिब सिंह ,तेज पटेल,आफ़ताब हुसैन,गोलू पटनायक,पवन परज़ा ,सुदर्शन पांडेय,गौरव साहू,हेमंत जायसवाल,सोनी पांडे,विजय निर्मलकर,सज्जी फ़िलिप,प्रकाश देवांगन,लोकेश मराठा,आर्यन एवं अन्य युवा शामिल रहे