रायगढ़

कौन बनेगा सांसद ? रायगढ़ लोकसभा सीट 2024

रायगढ़। 1962 में रायगढ़ लोकसभा सीट पहली बार स्वतन्त्र रूप से अस्तित्व में आई थी ।जशपुर महाराज विजयभूषण सिंहदेव राम राज्य परिषद से पहलीबार रायगढ़ लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे ।1962 से पहले रायगढ़ ,सरगुजा एक संयुक्त लोकसभा सीट थी।1967 में सारंगढ़ राजघराने की राजकुमारी रजनीगन्धा देवी कांग्रेस की टिकट पर रायगढ़ लोकसभा से सांसद चुनी गई।1971 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर उम्मेद सिंह राठिया निर्वाचित हुए।1977 में जनता पार्टी की टिकट पर नरहरि साय रायगढ़ से लोकसभा में पहुंचे ।1980 और 1984 के चुनाव में सारंगढ़ राजघराने की राजकुमारी पुष्पा देवी ने लोकसभा में रायगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।1989 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने रायगढ़ लोकसभा सीट पर अपना परचम लहराया और उसके उम्मीदवार नन्दकुमार साय चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुँचे।1991 के चुनाव में पिछली पराजय का हिसाब चुकता करते हुए भाजपा से कांग्रेस की पुष्पा देवी ने रायगढ़ सीट जीतकर लोकसभा में पहुँच गई।1996 के चुनाव में भाजपा ने रायगढ़ सीट वापस अपनी झोली में डाल ली और नन्दकुमार साय दूसरी बार लोकसभा में पहुँच गए।1998 में रायगढ़ सीट से कांग्रेस की टिकट पर अजीत जोगी ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और काफी संघर्ष पूर्ण मुकाबले में जोगी जीत हासिल कर लोकसभा में पहुँचे।1999 से 2014 तक चार बार लगातार रायगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के विष्णु देव साय सांसद निर्वाचित हुए।2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गोमती साय को टिकट दी और वे चुनाव जीत गई ।रायगढ़ लोकसभा सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति बेहद मजबूत दिखाई देती है ।गोमती साय के पत्थलगांव विधानसभा से निर्वाचित होने के बाद उत्सुकता इस बात को लेकर है कि 2024 में भाजपा रायगढ़ लोकसभा सीट से किसे अपना उम्मीदवार बनाती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button