रायगढ़ । रायगढ़ लोकसभा सीट में भाजपा 2019 के मुकाबले 2024 में काफी आरामदायक स्थिति में दिखाई दे रही है जबकि 2019 में इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच काफी कड़ा मुकाबला हुआ था जिसमें भाजपा की उम्मीदवार गोमती साय लगभग 66 हजार वोटों से जीतने में सफल रही थी और वोटों का अंतर भाजपा और कांग्रेस के बीच लगभग 5%रह गया था । भाजपा की जीत में रायगढ़ विधानसभा ने विशेष भूमिका निभाई थी ।
2019 में हुए लोकसभा चुनाव के समय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तो रायगढ़ लोकसभा की सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था इसके बावजूद कांग्रेस रायगढ़ लोकसभा सीट पर फतह हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई थी । 2024 के आसन्न लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के साथ साथ रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की राजनैतिक तस्वीर बदली हुई है । छत्तीसगढ़ में जहां भाजपा की सरकार है वही रायगढ़ लोकसभा की चार सीटों पर भाजपा का तो चार सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है । रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुनकुरी विधानसभा सीट से निर्वाचित विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं तो रायगढ़ विधानसभा सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले ओपी चौधरी प्रदेश के वित्तमंत्री हैं जिसके कारण रायगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा की स्थिति काफी मजबूत दिखाई देती हैं क्योंकि इस सीट से भाजपा की जीत का पूरा दारोमदार इन्हीं दोनों नेताओं के कंधों में होगा ।
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में जशपुर जिले की तीनों विधानसभा जशपुर ,कुनकुरी ,और पत्थलगांव में भाजपा का कब्जा है तो रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की तीन विधानसभा धर्मजयगढ़ ,लैलूंगा ,खरसियां में कांग्रेस का कब्जा है तो रायगढ़ सीट पर भाजपा काबिज है ।सारंगढ़ जिले की बात करें तो इस जिले की एक विधानसभा सीट सारंगढ़ ,रायगढ़ लोकसभा में आती है जिस पर कांग्रेस का कब्जा है ।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव हारने के बाद से ही कांग्रेस हताशा ,निराशा के सागर में डूबी हुई है । कांग्रेस का उत्साह और जोश पूरी तरह से ठंडा पड़ा हुआ है और वह पूरी तरह से निस्तेज दिखाई पड़ रही है । ऐसी स्थिति में इस पखवाड़े के अंदर राहुल गांघी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा से रायगढ़ से ही छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी ।
राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में जनमानस पर क्या प्रभाव छोड़ती है ?कांग्रेस के अंदर कैसी नई जान फूंकती है ,,भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेसी में कितनी नई ऊर्जा का संचार करती है उनके जोश और उत्साह में कितनी बढ़ोतरी होती है उसका पता तो भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान ही दिखाई दे जाएगा।