एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब की कार्ययोजना बनाने कलेक्टर ने दिया निर्देश
रायगढ़ 18 जनवरी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने खेल एवं युवा कल्याण की समीक्षा करते हुए ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर, स्वतंत्रता दौड़, खेल दिवस, ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना के बजट संबंधी जानकारी ली। सहायक संचालक खेल अमित सिंह मरकाम ने बताया कि बजट के अनुरूप सभी कार्यक्रम पूर्ण किया जा चुका है। इसी प्रकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यायाम शाला एवं जिम सामग्री के लिए निविदा की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इस दौरान जिले में कलेक्टर श्री गोयल ने एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब बनाने हेतु सहायक संचालक खेल श्री मरकाम को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने खेलो इंडिया के तहत हॉकी, धरमजयगढ़ एवं लैलूंगा हेतु मल्टी पर्पस हॉल, एथलेटिक्स ट्रेक, लॉग टेनिस कोर्ट का प्रपोजल तैयार करने निर्देश दिए। उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में रजिस्ट्रेशन सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि खिलाडिय़ों एवं पार्टिसिपेट करने वालों की जानकारी प्राप्त हो सके। जिससे आगामी दिनों में होने वाले विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं की जानकारी उन्हें आसानी से दें सके।