सतीगुड़ी चौक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से लहराया तिरंगा

रायगढ़ 26 जनवरी ।सतीगुड़ी चौक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा फहराया गया। उक्त राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सतीगुड़ी चौक एवं आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग, व्यापारी वर्ग, छात्र और बच्चे एकत्रित हुए और सुबह 8:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रगान गया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। भारत माता की जय, वंदे मातरम, गणतंत्र दिवस अमर रहे, शहीद वीर जवान अमर रहे जैसे देशभक्ति नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। झंडा रोहण के पश्चात वहां पर बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया और सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

गणतंत्र दिवस सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है। हम उन बहादुर शहीद जवानों को याद करते हैं जिन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और भारत को एक गणतंत्र बनाने में मदद की। यह हमारी स्वतंत्रता और हमारे देश की एकता, शांति और समानता जैसे मूल्यों का जश्न मनाने का दिन है। उक्त कार्यक्रम में रघुनाथ शर्मा, नन्दलाल त्रिपाठी, शाखा यादव, विकास ठेठवार, मुकेश चटर्जी, संजय ठाकुर, गोपाल शर्मा, उपाध्याय सर, राकेश चौधरी, संजय पल्लू बेरीवाल, जय साहू, बाबा पांडेय, बॉक्सर निषाद, संजय जोगी, पिंकू पाहवा, दिपक अग्रवाल, निक्की बाजपेई, विकास बोडे, नितेश सोनी, महेश जैन, सागर यादव, छोटे खान, अगोरी निषाद,, गोपाल साहू, सागर महंत, दीपक सिंह, उमेश तिवारी, चिरू, नानू यादव, दिलीप, मनोज यादव, कमल मरार, विवेक शर्मा, आकाश बेरीवाल, दिलीप, जायसवाल जी, रामगोपाल साहू, छोटे दूबे एवं अनेक देशभक्त उपस्थित थे।





