संविधान सिर्फ दस्तावेज नहीं, बल्कि समानता, स्वतंत्रता और जिम्मेदारी का संकल्प: नवीन जिंदल,जिंदल स्टील में उत्साहपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

रायगढ़। देश का 77वां गणतंत्र दिवस जिंदल स्टील लिमिटेड के रायगढ़ संयंत्र में हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिंदल स्टील समूह के सीईओ श्री गौतम मल्होत्रा ने परिसर स्थित पोलो मैदान में ध्वजारोहण किया तथा सुरक्षाकर्मियों की आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में जिंदल स्टील समूह के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारा संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि समानता, स्वतंत्रता और जिम्मेदारी का एक जीवंत संकल्प है। संविधान हमें अधिकार देता है और साथ ही देश के प्रति हमारे कर्तव्यों की भी निरंतर याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि आज जब हम गर्व के साथ तिरंगे को फहराते हैं, तो यह आवश्यक है कि उसके पीछे निहित मूल्यों को भी अपने जीवन में आत्मसात करें। श्री जिंदल ने सभी नागरिकों से एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और हर परिस्थिति में तिरंगे के सम्मान को बनाए रखने का आह्वान किया।
मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए सीईओ श्री गौतम मल्होत्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं और देश के शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में रायगढ़ का विशेष स्थान है। यही वह पवित्र भूमि है, जहां से जिंदल स्टील के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सरकारी तंत्र की सीमाओं से मुक्त कराने का ऐतिहासिक संघर्ष शुरू किया था। लगभग एक दशक लंबे कानूनी संघर्ष के बाद 23 जनवरी 2004 को सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी नागरिकों को प्रतिदिन तिरंगा फहराने का मौलिक अधिकार प्रदान किया। उन्होंने जिंदल स्टील परिवार के सभी सदस्यों को उनके समर्पण और योगदान के लिए सराहना देते हुए कहा कि आप सभी के प्रयासों से कंपनी निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने भविष्य में भी इसी मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ कार्य करते रहने के लिए सभी को प्रेरित किया।

इस अवसर पर कार्यपालन निदेशक श्री सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि चेयरमैन श्री नवीन जिंदल के नेतृत्व में जिंदल स्टील समूह देश के विकास में पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभा रहा है। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में कंपनी लगातार योगदान दे रही है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कंपनी सतत प्रयास कर रही है और सेफ्टी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल के नेतृत्व में जिंदल फाउंडेशन समाज के वंचित वर्गों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
समारोह के दौरान फूलों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। जिंदल फाउंडेशन के प्रोत्साहन से आसपास के गांवों की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। जिंदल आशा तथा ओपी जिंदल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। वहीं, सुरक्षाकर्मियों के पैंथर के–9 डॉग स्क्वाड की रोमांचक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जिंदल स्टील परिवार के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



