रायगढ़

संदिग्धों की जांच औरकिरायेदारों के सत्यापन के लिए रायगढ़ पुलिस का अभियान,2 के ऊपर आर्म्स एक्ट तो 70 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई

रायगढ़ 4 जनवरी।संपत्ति संबंधी अपराधों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देश पर रायगढ़ पुलिस ने संदिग्धों की जांच और किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया । जिसमे दो के ऊपर आर्म्स एक्ट तथा 70 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि टुर्कुमुड़ा, जूटमिल क्षेत्र के रहवासियों द्वारा बाहरी व्यक्तियों व भारी संख्या में फेरी वालों को छोटे-छोटे किराया मकान उपलब्ध कराया जा रहा है । जहां बाहर से आये व्यक्ति बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रह रहें हैं । पुलिस टीम ने सुबह जांच पड़ताल के लिए टुर्कुमुड़ा में दबिश दी गई । बिना सत्यापन के किराये मकान पर रह रहे, लोगों को थाना जूटमिल ले जाकर उनके आधार कार्ड से वैरिफिकेशन कराया जा रहा है । पुलिस टीम की जांच पड़ताल दौरान कुछ फेरी वालों के मकान से भाग जाने की जानकारी मिली है, उन मकानों को जांच दल ने बारीकी से चेक किया और मकान मालिक को मौके पर तलब कर किरायेदारों की तस्दीक किया जा रहा है । चेकिंग अभियान दौरान कुछ मकानों से लोहे के धारदार हथियार मिले हैं, संबंधित व्यक्तियों को थाना जूटमिल लाया गया है

अभियान दौरान 75 व्यक्तियों की मुसाफिर दर्ज की गई जो दिगर प्रांत के हैं, संबंधित थानों से उनके चलन तहर्रिर की जानकारी लिया जावेगा । चेकिंग दौरान अवैध हथियार के साथ मिले 02 व्यक्ति मिले जिन पर थाना जूटमिल में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है । साथ ही 70 संदिग्ध व्यक्तियों पर धारा 109 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई है, अभियान दौरान 155 व्यक्तियों को थाना जूटमिल लाकर उनके आधार कार्ड का वैरीफिकेशन किया गया । पुलिस के इस अभियान में एक एडिशनल एसपी ,दो डीएसपी और पांच थानेदारों के साथ पुलिस बल ने जूटमिल क्षेत्र के टुर्कुमुड़ा में दबिश दी थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button