रायगढ़ के विकास के लिए कृत-संकल्प हूँ, दो वर्ष के भीतर विकास दिखाई देने लग जायेगा : ओ पी चौधरी

रायगढ़ 28 दिसम्बर ।दो साल के अंदर रायगढ़ विधानसभा के अंदर चहुँमुखी विकास दिखना शुरू हो जाएगा इसके लिए योजना बनाने ,ड्राइंग डिजाइन बनाने ,स्थल चयन करने तथा फंड का इंतजाम करने का काम शुरू हो चुका है जिसके सकारात्मक नतीजे जल्द दिखाई देना प्रारम्भ भी हो जाएगा ।रायगढ़ के विकास के लिए मैं पूरी तरह से कृत -संकल्प हूँ।एक विधायक ,मंत्री के रूप में मैं रायगढ़ के लोगों की जितनी सेवा भी कर पाऊँ वो मेरे लिए कम ही होगी ।
उक्त बातें रायगढ़ से नव निर्वाचित विधायक और छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने 27 दिसम्बर को रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान अपने सारगर्भित उद्बोधन के दौरान कही ।इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु साय और विधायक सम्पत अग्रवाल भी उपस्थित थे ।
रायगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक उदयराम थवाईत ,प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमन्त थवाईत ,सचिव नवीन शर्मा सहित अन्य संरक्षकों ,पदाधिकारियों ,सदस्यों ,गणमान्य नागरिकों ,विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु साय ,विधायक और कैबिनेट मंत्री ओपीचौधरी तथा विधायक सम्पतअग्रवाल का स्वागत और सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन द्वारा किया गया ।इस दौरान मंच पर रायगढ़ के भूतपूर्व विधायक विजय अग्रवाल और भाजपा नेता गुरूपाल सिंग भल्ला भी उपस्थित थे।



