रायगढ़ 16 दिसम्बर ।रायगढ़ में शहरी व अधोसंरचना विकास कार्यों का रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य के साथ विधायक रायगढ़ श्री ओ पी चौधरी आज कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंदर यादव के साथ आज सुबह से शहर के निरीक्षण में निकले। इस दौरान राजस्व और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी भी साथ रहे।
इस दौरान शहर के केलो रीवर फ्रंट मरीन ड्राइव, संजय मैदान, दूध चिलिंग प्लांट राजीव नगर, संडे मार्केट, पॉलीटेक्निक कॉलेज, पंजरी प्लांट, पोल्ट्री फार्म, सांगीतराई व कोसमनारा में निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान विधायक श्री ओ पी चौधरी ने इन जगहों पर आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने स्थल चिन्हांकन हेतु चर्चा की और पूरे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पांडेय, नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम श्री गगन शर्मा, डिप्टी कलेक्टर व नजूल अधिकारी श्री रमेश मोर, तहसीलदार श्री लोमश मिरी सहित राजस्व और नगर निगम के आरआई पटवारी उपस्थित रहे।