रायगढ़
रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

रायगढ़ 26 जनवरी ।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज 26 जनवरी को हॉस्पिटल परिसर में संस्थापक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजू अग्रवाल द्वारा विधिविधान से पूजा-अर्चना कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल मैनेजर राशिद वली सहित समस्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के उपरांत हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ एवं भर्ती मरीजों को मिठाई वितरित की गई।
कार्यक्रम के माध्यम से हॉस्पिटल परिवार ने देशभक्ति की भावना के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया।



