रायगढ़ जिले में अब तक 30 प्रकरणों में एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त

रायगढ़, 22 नवम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही इस कार्य में संलिप्त पाए जाने वालों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में समर्थन मूल्य पर पारदर्शी एवं निष्पक्ष धान खरीदी नीति के तहत प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में 15 दिनों के भीतर 30 प्रकरणों में कुल 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 1 करोड़ रुपए से अधिक है।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जिले की सीमाओं पर स्थित सभी अंतर्राज्यीय एवं आंतरिक चेक पोस्टों पर 24×7 कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पालीवार ड्यूटी लगाई गई है, वहीं अनुविभागीय स्तर पर विशेष निगरानी दल सक्रिय हैं। कलेक्टर ने कहा है कि अवैध धान भंडारण एवं परिवहन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने आम नागरिकों एवं किसानों से अपील की है कि अवैध धान परिवहन या भंडारण की कोई भी जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस थाना, तहसील कार्यालय या चेक पोस्ट पर दें। कार्रवाई में सहयोग करना खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता को मजबूत करेगा।
अब तक हुई कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण
विकासखण्ड रायगढ़ के अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेंगालपाली में प्रताप साहू ग्राम-भठली चौक तुलसीनगर बरगढ़ उड़ीसा के द्वारा ट्रक क्रमांक ओडी-17 बी 1118 में 180 क्विंटल धान परिवहन करते जब्त किया गया। इसी तरह विकासखण्ड लैलूंगा के अंतर्राज्यीय जमुना चेकपोस्ट में पिकअप वाहन ओडी-16 एलडी 0300 में 60 बोरी धान उड़ीसा बेहरामाल के हरिकृष्ण के परिवहन करते पाए जाने पर जब्ती किया गया। विकासखंड तमनार-बासनपाली वाहन क्रमांक-सीजी 13 एएफ-9053 (माजदा) में 100 बोरी धान मुकेश अग्रवाल, धौराभांठा से जब्त किया गया। विकासखंड खरसिया-डोमनारा में भभीक्षण साव के प्रतिष्ठान से 50 कट्टी अवैध धान जब्त, विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम-उदउदा में कपील यादव से 1200 बोरी धान जब्त, धरमजयगढ़ के ग्राम-हाटी में प्रहलाद अग्रवाल के पास से 900 बोरी धान, विकासखण्ड लैलूंगा के ग्राम-बैसकीमुड़ा में श्री रमेश बेहरा के पास से 150 बोरी धान, विकासखण्ड लैलूंगा के ग्राम-कमरगा में बिहारी लाल गुप्ता के पास 70 बोरी धान भण्डारित पाया गया। इसी तरह विकासखण्ड खरसिया के ग्राम-जोबी मंें जितेन्द्र यादव के पास से 40 बोरी, तमनार के ग्राम-बिजना में माखन गुप्ता से 951 बोरी, तमनार के ग्राम-बिजना में ओमप्रकाश गुप्ता के निवास में अवैध रूप से रखे 70 बोरी धान, खरसिया के काफरमार में वरूण तिवारी के पास 58 बोरी धान, खरसिया के ग्राम-केवाली में गुहादास महंत के पास से 70 बोरी, रायगढ़ के ग्राम साल्हेओना में शिवप्रसाद दीवान के पास से 50 बोरी, पुसौर के अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट में परसु साहू के द्वारा 60 बोरी परिवहन करते पाया गया। विकासखण्ड घरघोड़ा के ग्राम-घरघोड़ी में गजेन्द्र यादव के पास 65 बोरी अवैध रूप से रखे भंडारित पाया गया। पुसौर के ग्राम-छिछोरउमरिया में जन्मेजय गुप्ता के 50 बोरी, धरमजयगढ़ के ग्राम-कुड़ेकेला में ़ऋषि अग्रवाल के पास 55 बोरी, पुसौर के ग्राम-ओड़ेकेरा में परमानंद साहू के पास से 20 बोरी धान भंडारित पाया गया। धरमजयगढ़ के बेहरामार में विनोद कुमार बेहरा के पास से 60 बोरी, लैलूंगा के ग्राम-कुंजारा में अमन अग्रवाल के पास से 55 बोरी, धरमजयगढ़ के ग्राम-कटाईपाली सी में मोन्टी अग्रवाल के पास 450 बोरी एवं राजेन्द्र कुमार के जनरल स्टोर में अवैध रूप से रखे 500 बोरी धान जब्त किया गया। धरमजयगढ़ के ग्राम-बाकारुमा में राहू राठिया के पास 60 बोरी धान, लैलूंगा के ग्राम-तोलगे में लक्ष्मण पटेल के पास 739 बोरी, तमनार के ग्राम-भगोरा में उलसन बड़ा के पास के पास से 270 बोरी, तमनार के ग्राम-कुसमेल में मोहितराम के पास 193 बोरी, धरमजयगढ़ में मुकेश अग्रवाल के पास से 250 बोरी धान, धरमजयगढ़ के ग्राम-बोरो में सुशील ढाली के पास अवैध रूप से रखे 120 बोरी धान तथा विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम-पिपराही गोदाम में मुकेश अग्रवाल अधिसूचित कृषि उपज के स्वामी जितेन्द्र अग्रवाल के पास 400 क्ंिवटल धान जब्त किया गया है।



