रायगढ़छत्तीसगढ़

राज्य वीरता पुरस्कार 2025 के लिए 15 दिसम्बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

रायगढ़, 7 नवम्बर 2025/ संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बुद्धिमता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाता है, इसके तहत 05 बालक एवं बालिकाओं को 25 हजार रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र के रूप में सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए प्रविष्टियां आमंत्रित किया गया है। प्रविष्टियां कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, रायगढ़ को 15 दिसम्बर 2025 तक प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है। प्रविष्टियां सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत करना होगा। लिफाफे के ऊपर राज्य वीरता पुरस्कार 2025 अंकित किया जाए। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रविष्टियाँ जमा करने हेतु बालक/बालिकाओं का पूर्ण परिचय, बालक/बालिकाओं, किसी घटना विशेष में अदम्य साहस, शौर्य एवं बुद्धिमता के क्षेत्र के किये गये कार्यों की सप्रमाण विस्तृत जानकारी देना होगा जिसमें यह प्रमाण पत्र भी संलग्र करना होगा कि उपलब्धि वास्तविक तथ्यों पर आधारित है। समाचार पत्र-पत्रिका की कतरन/पुलिस डायरी जिसमें घटना का वितरण दर्शित हों, समक्ष प्राधिकारी द्वारा सत्यापित बालक/बालिका के 02 नवीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, कार्य घटना का विस्तृत विवरण (सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित), अन्य सुसंगत दस्तावेज जो आवश्यक हो, आवेदक की आयु घटना दिनांक को 18 वर्ष या उससे अधिक नहीं होने चाहिए एवं वीरता कार्य 01 जनवरी 2025 से 31 दिसम्बर 2025 के मध्य का होना आवश्यक है। आवेदक को छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है। यह पुरस्कार किसी भी बालक/बालिका को केवल एक बार ही प्राप्त हो सकेगा। आवेदन निर्धारित प्रारूप परिशिष्ट-01 में जमा करना अनिवार्य है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button