केलो में मिलने वाले प्राकृतिक पहाड़ों और नालों का पानी को उद्योगों को बेचा सिंचाई विभाग ने ?

रायगढ़। केलो नदी के उन्नयन और प्रदूषण मुक्त होने के लिए रायगढ़ जिले की जनता सदैव प्रार्थनारत और प्रयासरत है
रायगढ़ बचाओ लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,मनीष अग्रवाल,अभिषेक चौहान,परेश माइति,प्रीति केरकेट्टा,ईनाम सिद्दीकी,आशुतोष शुक्ला,ऋषभ मिश्रा,आकाश श्रीवास,सुरेन्द्र पटेल,आदर्श श्रीवास,सानू माइति,शिवम कच्छवाहा,अनूप शर्मा,सानू सोनी,सूरज यादव,प्रदीप सिंह,अमन तलरेजा,अनिल चीकू आदि ने रायगढ़ के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को पत्र भेज कर आग्रह किया कि केलो नदी इस जिले की पूजनीय और साथ ही जीवनदायनी है।इसका प्रभाव पूरे जिले में है और इस केलो नदी के प्रवाह में अनेकों प्राकृतिक नालों,छोटी-छोटी बरसाती नदियों,तालाबों और पहाड़ों का भी प्राकृतिक पानी बह कर साल भर केलो नदी में मिलता है। जिससे इसका जल प्राकृतिक रूप से जीवनीय है।जिस पर जनता की कई दशकों से मांग पर इसमें जलाशय(डैम)बनाया गया,इसके पानी का मुख्य उपयोग में जिले के जलस्तर को बढ़ाना, किसानों को खेतों में नहर के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाना,निस्तार के लिए जल उपलब्ध करवाना के साथ और आम जनता के पेयजल उपलब्ध कराना ही था जो कि जनहित था।इसमें तत्कालीन सिंचाई विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता ने अपने कार्यकाल में प्राकृतिक रूप से पानी का प्रवाह केलो नदी में समहित होने वाले नाले के पानी को उद्योगों को आबंटित कर अनुबंध कर लिया गौरतलब है कि आज के समय में प्राकृतिक पानी जिसकी आवश्यकता रायगढ़ जिले की जनता को पीने के पानी शुद्ध पेयजल,खेतों के फसल,जमीनों का जलस्तर बढ़ाने काम के लिए सुरक्षित रखे रखने की प्रस्तावना के रूप में केलो डैम के निर्माण में स्पष्ट है और इसके तहत भारत सरकार के जलसंसाधन विभाग ने मंजूरी भी दी है।
रायगढ़ बचाओ-लड़ेंगे रायगढ़ के विनय शुक्ला,मनीष अग्रवाल,अभिषेक चौहान,परेश माइति,प्रीति केरकेट्टा,ईनाम सिद्दीकी,आशुतोष शुक्ला,ऋषभ मिश्रा,आकाश श्रीवास,सुरेन्द्र पटेल,आदर्श श्रीवास,सानू माइति,शिवम कच्छवाहा,अनूप शर्मा,सानू सोनी,सूरज यादव,प्रदीप सिंह,अमन तलरेजा
अनिल चीकू,आदि ने अपने शिकायत पत्र में श्रीमान कलेक्टर,रायगढ़ से आग्रह किया कि त्वरित जांच करवाकर उक्त प्राकृतिक जल जो कि केलो नदी में समहित होना था जिसे तत्कालीन सिंचाई विभाग के कार्यपालन द्वारा निजी स्वार्थ के तहत में. सिंघल एनर्जी, तराईमाल और में.श्याम इस्पात, तराईमॉल दोनों को गेरवानी नाला का प्राकृतिक पानी देने का 1 ₹ लीटर में देने का अनुबंध बेहिचक कर लिया इसकी वास्तविकता आम जनता के साथ कलेक्टर-रायगढ़,प्रदेश के सिंचाई विभाग और केलो परियोजना विभाग से छुपाई गई की उक्त पानी पर केलो नदी के डैम के तहत केलो परियोजना का है।जिसके लिए रायगढ़ बचाओ – लड़ेंगे रायगढ़ के द्वारा कलेक्टर, रायगढ़ से जांच करवाने के लिए समिति बना कर जांच करवाने की मांग की है



