
रायगढ़ 20 फरवरी । भाजपा द्वारा दिल्ली में एक महिला को मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद रायगढ़ में इस बात के कयास लगाए जाने और अटकल बाजियों का दौर शुरू हो गया है कि भाजपा नगर निगम में किसी महिला को सभापति बनाकर महिलाओं को प्रभावित करने का दाँव खेल सकती है ,क्योंकि अच्छी खासी संख्या में भाजपा की तरफ से महिला पार्षद भी चुनी गई है ,ऐसे में वो चेहरा कौन हो सकता है उसपर भी चर्चाओं का दौर जारी है।
इसी तरह एम आई सी में भी भाजपा महिलाओं को अधिक से अधिक स्थान देकर एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है क्योंकि अतीत में एम आई सी में महिलाओं को नाममात्र का प्रतिनिधित्व दिया जाता रहा है
यहां यह तथ्य विशेष तौर पर ध्यान में रखने योग्य है कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र और रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में पुरुष वोटरों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या अधिक है।
यहाँ यह बताना लाजिमी है रायगढ़ नगर निगम में किन्नर और महिला महापौर बन चुके हैं जबकि कोई महिला अभी तक सभापति नहीं बन पाई है। भाजपा को इस बार ऐसा अवसर मिला है कि वो चाहे तो किसी महिला को सभापति बनाकर नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक उदाहरण प्रस्तुत कर नगर निगम में एक नया इतिहास रच सकती है ।
नगर निगम में सभापति कौन बनेगा यह तो आनेवाला वक्त बताएगा लेकिन तब तक इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहेगा और दावेदारों के नाम सामने आते रहेंगे ।




