रायगढ़ में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

रायगढ़, 17 जनवरी 2026/ महिलाओं की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रायगढ़ स्टेडियम में किया गया।
जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 18 वर्ष एवं 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की प्रतिभागियों के लिए किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स (100 मीटर, 400 मीटर, तवा फेंक), खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्साकसी, हॉकी, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल एवं वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखंडों से कुल 280 महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 100मी. दौड़ (9-18वर्ष) प्रथम मुस्कान, (रायगढ़), द्वितीय-रीना सिदार (धरमजयगढ़) एवं तृतीय-विनिता सरल(पुसौर) रही। इसी तरह 100मी. दौड़ (18-35वर्ष) प्रथम पुर्णिमा चौहान, (पुसौर), द्वितीय सुहानी साहू (रायगढ़), तृतीय पुजा नागवंषी(लैलूंगा), 400मी. दौड़ (9-18वर्ष) प्रथम-आकांक्षा खेस, (लैलूंगा), द्वितीय-सारदा सिदा (तमनार) एवं तृतीय रीना बड़ा(धरमजगढ़), 400मी. दौड़ (18-35वर्ष) प्रथम पुर्णिमा चौहान, (पुसौर), द्वितीय सुहानी साहू (रायगढ़), तृतीय रूकमणी पैंकरा (लैलूंगा), तवा फेंक (9-18वर्ष) प्रथम आयुषी भगत (धरमजयगढ़), द्वितीय मनीषा तिग्गा (लैलंगा), तृतीय अनिषा केरकेट्टा(तमनार), तवा फेंक (9-18वर्ष) प्रथम कविता राठिया (धरमजयगढ़), द्वितीय पुजा साहू (रायगढ़), तृतीय भूमिका श्रीवास(खरसिया), कुश्ती (18-35) सुगंधी राठौर (खरसिया) बैडमिंटन एकल (9-18वर्ष) प्रथम उमा प्रिया (तमनार), द्वितीय निधी सिंह (रायगढ़) बैडमिंटन युगल (9-18वर्ष) प्रथम निधी नव्या (रायगढ़), द्वितीय नैना सिफारिन(तमनार), बैडमिंटन एकल (18-35वर्ष) प्रथम अष्लेषा प्रथम(खरसिया), द्वितीय पुजा साहू (रायगढ़), बैडमिंटन युगल (18-35वर्ष) प्रथम पुर्णिमा चौहान एंव सुजाता, बास्केटबॉल (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं रायगढ़ बास्केटबॉल (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं रायगढ़ रस्साकसी (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं खरसिया द्वितीय धरमजयगढ़ रस्साकसी (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं खरसिया, द्वितीय लैलूंगा हॉकी (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं लैलूंगा द्वितीय वि.खं पुसौर फुटबॉल (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं तमनार खो-खो(9-18वर्ष) प्रथम वि.खं लैलूंगा द्वितीय वि.खं पुसौर खो-खो(18-35वर्ष) प्रथम वि.खं लैलूंगा द्वितीय वि.खं खरसिया वॉलीबॉल(9-18वर्ष) प्रथम वि.खं धरमजयगढ़ द्वितीय वि.खं रायगढ़ वॉलीबॉल(18-35वर्ष) प्रथम वि.खं लैलूंगा द्वितीय वि.खं रायगढ़ रहे।
प्रतियोगिता का शुभरम्भ रायगढ़ जनपद पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता चौहान द्वारा किया गया वही प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत रायगढ़ की अध्यक्षा श्री मती शिखा रविन्द्र गवेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ और उनके द्वारा विजेताओं को ट्राफी और शील्ड प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर श्री सुकलाल चौहान, श्रीमती पूनम सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, श्री जीवनलाल नायक सहा. क्रीडा अधिकारी रायगढ़, श्री जीतेश्वर प्रधान व्यायाम शिक्षक, श्री शम्मी पुरसेठ व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।



